Amazon पर स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल हुई शुरू, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Amazon पर स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल हुई शुरू, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
X
अमेजन पर स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल लाइव हो गई है। 4 दिन की सेल में आपको भारी डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका मिलेगा। सेल के दौरान स्मार्टफोन्स 40 फीसदी तक कम रेट में बिक रहे हैं।

Amazon Smartphone Upgrade Days Sale: ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल (martphone Upgrade Days sale) की शुरुआत हो गई है। अगर आप बजट में स्मार्टफोन (budget smartphone) खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह सबसे अच्छा मौका है। अमेजन की इस सेल को स्मार्टफोन्स (smartphones sale) के लिए ही शुरु किया गया है। सेल के दौरान स्मार्टफोन्स (smartphones) को 40 फीसदी तक कम रेट में खरीदने का मौका मिल रहा है।

अमेजन पर 24 अक्टूबर के दिन से Amazon Smartphone Upgrade Days Sale की शुरुआत हो चुकी है। यह सेल 28 अक्टूबर तक चलेगी। सेल में वनप्लस (OnePlus), शाओमी (Xiaomi), रियलमी (Realme), सैमसंग (Samsung), टेक्नो (Tecno), लावा (Lava) कंपनी के डिवाइसेज में 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्टफोन और एसेसरीज़ पर स्पेशल डिस्काउंट और डील्स मिल रही है। AU बैंक, Federal बैंक, RBL बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से 26 अक्टूबर तक ही डिस्काउंट लिया जा सकता है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर और No-Cost EMI ऑप्शन भी मिलेंगे।

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही भारी छूट

अमेजन सेल में iQOO कंपनी के स्मार्टफोन्स में तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में iQOO Z6 5G को 14999 रुपये और iQOO Z6 Lite 5G को 13249 रुपये में खरीदा जा सकता है। iQOO Neo 6 5G सेल में 25999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा बैंक कार्ड्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy M13 5G को सेल में 12999 रुपये खर्च करके खरीदा जा सकता है। साथ में बैंक कार्ड्स ऑफर और नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन भी मिल रहा।

वनप्लस के स्मार्टफोन पर अमेजन सेल में भारी छूट मिल रही है। सेल के दौरान OnePlus Nord CE 2 को 23499 रुपये और OnePlus 10R Prime को 29499 रुपये में बेचा जा रहा है। वनप्लस के फोनों में बैंक ऑफर दिए जा रहे हैं।

Realme Narzo 50 4G सेल में 9999 रुपये में बिक रहा है, जबकि Realme Narzo 50i फोन को मात्र 5749 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही Redmi Note 11T 5G को 14999 रुपये और Redmi 10A को 7499 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है। Redmi Note 11T+ को 18499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Tags

Next Story