Amazon Layoff: अब अमेजन ने शुरू की छंटनी, चीफ ने कहा- कुछ कर्मचारियों की हमें जरूरत नहीं

ट्विटर और फेसबुक के बाद अब अमेजन ने भी कर्मचारियों की छंटनी करनी शुरू कर दी है। अमेजन के हार्डवेयर प्रमुख डेव लिम्प (Dave Limp) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमने कई दौर की समीक्षाओं के बाद कुछ टीमों और कार्यक्रमों को कम करने का निर्णय लिया है। इन निर्णयों के परिणामों में से एक यह है कि अब कुछ लोग हमारे लिए आवश्यक नहीं हैं।
डेव लिम्प ने आगे लिखा, 'मुझे यह खबर देने में दुख हो रहा है क्योंकि हम जानते हैं कि हम डिवाइसेस एंड सर्विसेज ऑर्ग से प्रतिभाशाली अमेजोनियन खो देंगे। इस प्रक्रिया से प्रभावित लोगों को अधिसूचित कर दिया गया है। कंपनी उनके लिए नई भूमिकाएं खोजने में मदद करेगी और अन्य सहायता प्रदान करने के लिए सभी के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी। प्रभावित कर्मचारियों को जॉब ढूंढने के लिए दो महीने का समय दिया गया है।'
बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने हालिया रिपोर्ट में बताया था कि अमेजन कंपनी कॉर्पोरेट और प्रौद्योगिकी में 10000 कर्मचारियों की जल्दी ही कटौती कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह कंपनी की सबसे बड़ी छंटनी होगी। कर्मचारियों की कटौती संख्या में बदलाव भी हो सकता है। पिछले साल दिसंबर तक अमेजन में 16 लाख 8 हजार फुल टाइम और पार्ट टाइम कर्मचारी थे। कंपनी की हायरिंग भी फ्रीज है। टेक्नोलॉजिकल सपोर्ट, खुदरा डिवीजन और ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट के कर्मचारियों पर कटौती का प्रभाव पड़ेगा।
छंटनी पर अमेजन प्रवक्ता की सफाई
अमेजन के प्रवक्ता केली नैनटेल ने कहा, 'हम वार्षिक परिचालन योजना समीक्षा प्रक्रिया के तहत सभी बिजनेस को बारीकी से देखते हैं। इसके बाद ही किसी तरह के बदलाव किए जाते हैं। कोई भी फैसला हल्के में नहीं लिया जाता है। अभी के समय मैक्रो-इकोनॉमिक को देखते हुए कुछ टीमों में बदलाव किया जा रहा है। हम इससे प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को सपोर्ट करने के लिए भी जरूरी कदम उठा रहे हैं।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS