ये अमेरिकन आईटी कंपनी भारत में देगी भरमार रोजगार, 5.48 लाख लोगों को देगी नौकरी

ये अमेरिकन आईटी कंपनी भारत में देगी भरमार रोजगार, 5.48 लाख लोगों को देगी नौकरी
X
आईटी प्रोफाइल वालों को खूब मिलेगा रोजगार। अमेरिकन कंपनी ने भारत में जल्द ही लाखों लोगों की भर्ती निकालने का किया ऐलान।

कोरोना काल और लॉकडाउन के चलते जहां देश भर में करोड़ों लोग बेरोजगार हुए हैं। तमाम लोगों के काम धंधे बंद हो चुके हैं, ऐसे में आईटी प्रोफाइल व अन्य पढ़े लिखे युवाओं के लिए अमेरिकन आईटी कंपनी भारत में एक या दो नहीं बल्कि 5.48 लाख भारतीयों को नौकरी देगी। इसका ऐलान खुद अमेरिकन कंपनी सेल्सफोर्स द्वारा किया गया है। ऐसा होता है तो इसका एक अच्छा असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा।

दरअसल, अमेरिका की आईटी कंपनी सेल्सफोर्स ने भारत में आने वाले दिनों में 5.48 लाख लोगों को रोजगार देने की एक प्लानिंग की है। कंपनी का दावा है कि भारत में जीडीपी के मामले में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता है। सेल्सफोर्स के मुख्य डेटा अधिकारी ने एक सम्मेलन में कहा कि परोक्ष रूप से कंपनी भारत में 13 लाख रोजगार देगी।

13 लाख लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगी कंपनी

अमेरिकन कंपनी सेल्सफोर्स का दावा है कि उनकी आईटी कंपनी भारत की अर्थव्यवस्था में अरबों डॉलर का योगदान करेगी। इतना ही नहीं कंपनी अपने ग्राहकों और भागीदारों के साथ करीब 13 लाख लोगों को रोजगार देने की प्लानिंग कर रही है। इसमें प्रत्यक्ष रूप से 5,48,000 भारतीय लोगों को रोजगार कंपनी देगी। वहीं सेल्सफोर्स का बाजार पूंजीकरण की बात करें तो यह लगभग 240 अरब डॉलर है। वहीं कंपनी का दावा है कि अगले एक से दो साल में कंपनी 2,50,000 छात्रों को प्रशिक्षण देने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। वहीं शिक्षा डिजिटल अंतर पाटने के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

कंपनी का दावा है कि भारत में हर 3 सेकेंड में एक नया शख्स इंटरनेट से जुड़ता है। इसका मतलब है कि इंटरनेट से जुड़ने वालों का आंकड़ा आज 60 करोड़ से बढकर अगले 5 सालों में संभवत: एक अरब से भी ज्यादा पहुंच जाएगा। इसका यह भी मतलब है कि भारत जीडीपी के लिहाज से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश होगा।

Tags

Next Story