Android 13 गूगल ने किया लॉन्च, जानें इस OS के टॉप फीचर्स

Android 13 गूगल ने किया लॉन्च, जानें इस OS के टॉप फीचर्स
X
गूगल ने एंड्रॉइड 12 (Android 12) के बाद एंड्रॉइड 13 Android 13 को पेश कर दिया है।

Android 13 launched: गूगल ने एंड्रॉइड 12 (Android 12) के बाद एंड्रॉइड 13 (Android 13) को पेश कर दिया है। बता दें कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) का डेवलपर प्रीव्यू रिलीज इसी साल के फरवरी माह में रिलीज हुआ था। एंड्रॉइड 13 ये सभी पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए मौजूद है। आइए जानते है इस ओएस (OS) के टॉप 5 फीचर्स के बारे में।

Android 13 के फीचर्स

Customization: एंड्रॉइड 13 में इंटरफेस को कस्टमाइज (Customize) कर सकते हैं। इसके साथ ही Material You डिजाइन के साथ नोटिफिकेशन पैनल (Notification Panel) और अन्य चीजों को अपने अनुसार चेंज भी आप कर सकते हैं। यह यूज थर्ड-पार्टी ऐप्स के आइकन पर भी लागू होगा।

Security: Android 13 में बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स (Security Features) मिलते हैं। इसमें सिंगल फोटो या वीडियो का आप एक्सेस दे सकते हैं। इसकी मदद से फोटो अपलोड करने के लिए पूरी गैलरी का एक्सेस नहीं देना पड़ेगा।

Security: नए Android 13 के साथ यूजर्स को पहले से बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स (Security Features) मिलते हैं। किसी ऐप को स्टोरेज एक्सेस देने की जगह पर यूजर्स अब सिंगल फोटो या वीडियो का एक्सेस दे सकते हैं। इसकी मदद से आपको फेसबुक जैसे ऐप पर पिक्चर अपलोड करने के लिए अपनी पूरी गैलरी का एक्सेस नहीं देना पड़ेगा।

Notifications: अक्सर आप देखते है कि फोन ऐप्स के अलर्ट और नोटिफिकेशन से भरा रहता है। लेकिन इस Android 13 में इससे राहत मिलेगी। आपको उन्हीं ऐप्स के नोटिफिकेशन मिलेंगे, जिन्हें आप अलर्ट भेजने की इजाजत देंगे।

Shared Experience: Android 13 के साथ जल्द ही क्रोमबुक मैसेज ऐप को एक्सेस करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स अपने फोन पर कॉपी किए हुए URL, पिक्चर या वीडियो को टैबलेट पर एक्सेस कर पाएंगे। टैबलेट और क्रोमबुक (Chromebook) के बीच बेहतर एक्सपीरियंस पाएंगे।

Digital Wellbeing: Android 13 OS के साथ यूजर्स को एक नए डिजिटल वेलबींग फीचर्स मिलते हैं। Bedtime Mode को अब आप वॉलपेपर डिमिंग और डार्क थीम के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं।

बता दें कि OS में नई चीजें चेंज की गई है। यहां पर नए प्राइवेसी फीचर्स (New Privacy Features) के लेकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग, स्प्लिट स्क्रीन, फॉन्ट सेटिंग, स्मार्ट होम कंट्रोल, हैप्टिक और नोटिफिकेशन बार में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

Tags

Next Story