Anti-Drone System in Delhi: G20 में शामिल हो रहे वीआईपी की सुरक्षा के लिए तैनात गजब का हथियार

Anti-Drone System in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनिया के तमाम दिग्गज दिल्ली पहुंचने लगे हैं। विदेशी मेहमानों की स्वागत के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं, मेहमानों की सुरक्षा के लिए भी बेहद खास और अभूतपूर्व इंतजाम किया गया है। दिल्ली में हर तरफ सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछा दिया गया है। प्रगति मैदान में चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान तैनात हैं। ऐसे में आसमान से किसी भी तरह के ड्रोन हमलों से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कई तरह के काउंटर ड्रोन सिस्टम (Counter drone System) दिल्ली की पहरेदारी कर रहे हैं। आइए, जान लेते हैं कि आखिर ये ड्रोन काम कैसे करते हैं।
परिंदा भी नहीं मार सकता पर
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली के पूरे इलाके को कवर करने के लिए अभेद सुरक्षा घेरा बनाया गय है। यानी परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। इस सिस्टम से आसमान में उड़ती हुई किसी भी चीज को तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है और आसमान में उड़ती हुई किसी भी चीज को पल भर में नष्ट किया जा सकता है। ड्रोन के अलावा दिल्ली की कुछ खास और ऊंची बिल्डिंग से भी दिल्ली निगरनी की जा रही है। ऊंची इमारतों पर भी खास तरह के एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है।
जानें कैसे काम करता है काउंटर ड्रोन सिस्टम
काउंटर ड्रोन सिस्टम एक मिसाइल जैसा डिवाइस है। जो आसमान में उड़ते हुए किसी भी ड्रोन को मार गिराने सक्षम होता है। इसलिए इस ड्रोन का नाम काउंटर ड्रोन रखा गया है। यह हवा में उड़ते हुए किसी भी ड्रोन को कुछ ही सेकेंड में डिटेक्ट करने में सक्षम होता है। जैसे ही इसके रडार पर कोई भी वस्तु या ड्रोन आसमान में उड़ता हुआ दिखाई देता है तो तुरंत सिस्टम में लगी गन एक्टिव हो जाएगी और फौरन उस ड्रोन को मार गिराएगी। इसके अलावा G20 के मद्दे पूरी दिल्ली में डिप्लोमैटिक एनक्लेव के पास भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन DRDO और भारतीय सेना सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं।
ये भी पढ़ें:- Mercedes G Class: मर्सिडीज बेंज जल्द ही लॉन्च करेगी Baby G Class SUV
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS