15 सितंबर को Apple करेगा बड़ा इवेंट, ये बेहतरीन प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च

15 सितंबर को Apple करेगा बड़ा इवेंट, ये बेहतरीन प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च
X
इस बार अपने इवेंट में मोबाइल फोन की जगह इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकता है ऐपल। रात के साढे 10 बजे का रख गया समय।

अमेरिकी कंपनी ऐपल 15 सितंबर को अपना बडा डिजिटल इवेंट आयोजित करने जा रह है। इतना ही नही कंपनी अपने इस इवेंट में बेहतरीन आईपेड से लेकर दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपने इस इवेंट को Time Flies नाम दिया है। Apple का Time Files इवेंट 15 सितंबर 2020 की सुबह 10 बजे (भारतीय समय के अनुसार, रात 10.30 बजे) आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट ऐपल अपने अमेरिका स्थित हेड ऑफिस में आयोजित करेगी।

दरअसल, अमेरिकी कंपनी ऐपल आमतौर पर अपने हेडक्वॉर्टर कैलिफोर्निया के Cupertino में होने वाले इवेंट में नया आईफोन लॉन्च करती है, लेकिन इस बार दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में iPhone 12 सीरीज के लॉन्च को टाल सकती है। साथ ही अपने दूसरे आइटम जैसे आईपेड और दूसरी चीजें लॉन्च की जा सकती है। वहीं खुद के सप्लाई चेन में आने की घोषणा कर चुकी कंपनी जल्द ही इस पर काम भी शुरू करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल अब अक्टूबर में आईफोन 12 सीरीज को पेश कर सकता है।

आईपेड से लेकर वॉच तक हो सकती है लॉन्च

ऐपल 15 सितंबर को होने वाले अपने डिजिटल आयोजन में आईपेड एयर से लेकर Apple Watch तक लॉन्च कर सकती है। ऐपल iPad Air और Apple Watch सीरीज़ के नए मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि इन सीरीज़ के मॉडल्स को हाल में EEC पर सर्टिफाइड स्पॉट किया गया था। ऐपल इवेंट में ऐपल वॉच 6 सीरीज़ को भी पेश कर सकती है। इसके साथ ही ऐपल अपनी मौजूदा वॉच सीरीज 3 को रिप्लेस करने के लिए एक सस्ता वेरिएंट भी लाने का ऐलान कर सकती है।

Tags

Next Story