Apple Sale 2023: एप्पल की 'बैक टू यूनिवर्सिटी' सेल शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे आकर्षक छूट

Apple Sale 2023: एप्पल की बैक टू यूनिवर्सिटी सेल शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे आकर्षक छूट
X
Apple Back to University 2023 offers: एप्पल ने अपनी 'बैक टू यूनिवर्सिटी' की सेल शुरु कर दी है। आपको बता दें कि यह सेल 2 अक्टूबर तक चलेगी। इस ऑफर को विशेषकर विश्वविद्यालय के छात्रों को ध्यान में रखकर जारी किया गया है। इस डील से जुड़ी सारी जानकारी को जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें...

Apple Back to University 2023 offers: टेक दिग्गज कंपनी Apple की सेल शुरू हो गई है। Apple ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों के लिए अपने 'बैक टू यूनिवर्सिटी' ऑफर की घोषणा की है। एप्पल अपने आईपैड और मैक पर डील की पेशकश कर रहा है। Apple की कुछ सेवाएं डिस्काउंट रेट पर भी उपलब्ध हैं।

एप्पल के रिटेल स्टोरों पर कल से 'बैक टू यूनिवर्सिटी' सेल शुरू हो चुकी है। यह सेल 2 अक्टूबर को समाप्त होगी। एप्पल के नए ऑफर इसके रिटेल स्टोर पर ऑथराइज्ड रिसेलर, प्रीमियम रिसेलर पर उपलब्ध होगी। इसमें नए लॉन्च किए गए Apple BKC और Apple साकेत स्टोर शामिल हैं।

Also Read: एलन मस्क और जुकरबर्ग में फाइट हुई तो कौन बनेगा विजेता, किसके पास कितने मेडल

Apple अपनी कंपनी की वेबसाइट पर भी बैक टू यूनिवर्सिटी डील को ऑफर कर रहा है। हमेशा की तरह छात्रों को स्पेशल ऑफर पाने के लिए अपने विश्वविद्यालय का सत्यापन करना होगा। यहां हम आपको कुछ ऑफर्स के बारे में बताएंगे।

Apple BKC, Apple साकेत और Apple ऑनलाइन स्टोर पर मिलने वाली डील:

विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए मैक और आईपैड पर स्पेशल एजुकेशन प्राइस मिल रहा है।

एलिजिबल मैक के साथ फ्री AirPods मिल रहे हैं।

एप्पल पेंसिल आईपैड के साथ मुफ्त मिल रही है।

AppleCare+ पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।

3 महीने के लिए एप्पल म्यूजिक और एप्पल टीवी मुफ्त, समाप्त होने पर 59 रुपये प्रति माह पर स्टूडेंट सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।

Mac और iPad में MacBook Air, MacBook Pro, iMac 24 _ AirPods 3rd Gen, Mac Mini + AirPods 2nd Gen, iPad Pro 11-इंच, 12.9-इंच iPad Air 5th Gen + Apple Pensil 2nd Gen शामिल हैं।

एप्पल रिटेल स्टोर और ऑनलाइन स्टोर पर खरीदारी करने पर खरीदारों को कार्ड ऑफर और एक्सचेंज छूट भी मिल सकती है। एप्पल लगभग हर साल इस तरह की सेल खासकर स्टूडेंट्स के लिए करता रहता है। अगर आप भी एप्पल के डिवाइस के दिवाने हैं,ॉ तो देर न करेंस जल्द ही इस ऑफर का लाभ उठाएं।

Tags

Next Story