Apple Festive Season Sale में मिल रही 10 हजार तक की छूट, iPhone 15 से लेकर Apple Watch तक खरीद सकते हैं आप

Apple Festive Season Sale में मिल रही 10 हजार तक की छूट, iPhone 15 से लेकर Apple Watch तक खरीद सकते हैं आप
X
Apple की फेस्टिव सीजन सेल जारी है। इस सेल में कंपनी कम कीमत पर बेहतरीन फोन दे रही है। आप भी इस सेल में भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं। सेल में 10 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है, लेकिन यह कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर मान्य है।

Apple Festive Season Sale: Apple की फेस्टिव सीजन सेल जारी है। इस सेल में कंपनी कम कीमत पर बेहतरीन फोन दे रही है। आप भी इस सेल में भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं। सेल में 10 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है, लेकिन यह कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर मान्य है। इसके अलावा Apple Sale में पुराने iPhone को एक्सचेंज करने पर 6 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। अगर आप भी नया आईफोन खरीदना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदारी कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple की चल रही फेस्टिव सीजन सेल में यूजर्स को iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर भी करीब छह हजार रुपये की छूट दी जा रही है। वहीं iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर 5 हजार तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा Apple iPhone 14 , iPhone 13 और iPhone SE (2022) पर भी चार से दो हजार के बीच छूट मिल रही है। कहा जा रहा है कि यूजर्स एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Credit Card) पर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट पर भारी छूट मिल सकती है।

मैकबुक पर भी मिल रही छूट

आई फोन के अलावा Apple एम2 चिप वाले 13-इंच और 15-इंच मैकबुक एयर मॉडल के साथ-साथ मैक स्टूडियो और 13-इंच मैकबुक प्रो समेत बड़े मॉडल पर 10,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। इसके अलावा एम1 चिप वाला मैकबुक एयर, 24-इंच आईमैक और मैक मिनी पर भी 8 हजार से पांच हजार तक की छूट मिल रही है।

Apple Watch और AirPods Pro पर भी मिल रही छूट

इसके अलावा आप Apple Watch Ultra 2 को भी इस सेल में छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस सेल में 5,000 रुपये तक की छूट मिल रहा है । वहीं एप्पल वॉच सीरीज 9 4,000 और सेकंड जनरेशन एप्पल वॉच पर 2,000 तक की छूट मिल रही है। Apple के HomePod और दूसरी सेकंड जनरेशन के AirPods Pro पर 2,000 हजार तक की छूट मिल रही। इसके अलावा आईपैड पर भी छूट मिल रही है।


ये भी पढ़ें- Jio ने भारत में लॉन्च किया केवल 1299 रुपये का फोन

Tags

Next Story