फैन्स का दिल जीतने आ रहा Apple का Foldable iPhone! देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

फैन्स का दिल जीतने आ रहा Apple का Foldable iPhone! देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
X
कुछ समय से Apple अपने फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है। जिसके डिजाइन और कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई है। अफवाहों की मानें तो Foldable iPhone 2022 से 2023 के बीच में डेब्यू कर सकता है।

एप्पल कंपनी अपने कई तरह के नए फीचर्स वाले आईफोन को पेश करती रहती है। हर साल कंपनी के नए सीरीज को पेश किया जाता है। जिसका इंतजार इनके फैन्स को भी बेसब्री से रहता है। कंपनी ने पिछले साल आईफोन 13 के सीरीज को लॉन्च किया गया था। जिसके बाद इस साल हर किसी की निगाहें आईफोन 14 सीरीज पर टीकी हुईं हैं। इसी बीच ये भी अफवाह सामने आई है कि कंपनी फोल्डेबल आईफोन को पेश करने की तैयारी में है। खबरों की मानी जाए तो कुछ समय से कंपनी फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है।

सैमसंग फोल्डेबल जैसा हो सकता है लुक

टेक इंडस्ट्री के टिपस्टर्स का दवा है कि एप्पल पहले से ही फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रहा है, जो देखने में सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप जैसा ही है। फोल्डेबल iPhone को लेकर ऐसी भी अफवाहाएं आ रही हैं कि कंपनी इसे 2022 से 2023 के बीच में डेब्यू कर सकती है।

बनाया गया कॉन्सेप्ट रेंडर वीडियो


फोल्डेबल iPhone को लेकर एक यूट्यबर द्वारा इसके संभावित स्टाइलिश और डिजाइन प्रोफाइल को शो कर एक कॉन्सेप्ट रेंडर वीडियो बनाया गया है। इस डिवाइस का रेंडर लगभग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 जैसा ही है। इसके डिजाइन की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा क्लस्टर और दूसरी ओर एक सेकेंडरी स्क्रीन देखने को मिल रही है। इस सेकेंडरी स्क्रीन में इनकमिंग कॉल्स या नोटिफिकेशन को देखा जा सकेगा।


Foldable iPhone में मिल सकता है इतना कुछ

फोल्डेबल आईफोन को लेकर ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि ये एक वाटरप्रूफ डिवाइस हो सकता है। इसमें एम1 चिप भी हो सकती है, जो उत्पादित गर्मी के कारण बहुत अव्यवहारिक है। फोल्डेबल आईफोन एक छोटा सा उपकरण होगा, जिसके तापमान को काबू करना बहुत चुनौती भरा हो सकता है। ये फोन पोर्टलेस हो सकता है। इसमें मैगसेफ चार्जिंग का विकल्प होने की उम्मीद है।

Tags

Next Story