iPhone 13 के नए कलर वेरिएंट को चाहते हैं खरीदना? तो बस जल्दी उठा लें 25 हजार रुपये की छूट वाले इस ऑफर का फायदा

iPhone 13 के नए कलर वेरिएंट को चाहते हैं खरीदना? तो बस जल्दी उठा लें 25 हजार रुपये की छूट वाले इस ऑफर का फायदा
X
iPhone 13 Alpine Green: ऐप्पल के नए कलर वेरिएंट ऐल्पाइन ग्रीन पर भारी छूट मिल रही है। जिसे 25 हजार रुपये तक के बंपर छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

अगर आप भी आईफोन 13 (iPhone 13) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास एक खास ऑफर है, जिसका फायदा उठा कर कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं। दरअसल, हाल ही में ऐप्पल (Apple Latest Phone) ने अपने खास वर्चुअल लॉन्च इवेंट को आयोजित किया था, जिसमें कंपनी ने अपना आईपैड एयर (iPad Air) और आईफोन एसई 3 (iPhone SE 3) जैसे कई डिवाइस को पेश किया था। इसके साथ ही कंपनी ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप आईफोन में आईफोन 13 (iPhone 13) के नए रंग को भी पेश किया था। वहीं, अब आप ऐप्पल के इस आईफोन 13 के नए वेरिएंट को भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस पर 25 हजार रुपये तक की बंपर छूट मिल रही है। आइए आपको iPhone 13 के नए कलर वेरिएंट ऐल्पाइन ग्रीन के बारे में जानकारी देते हैं...

शुरू हो चुकी है प्री-बुकिंग

आईफोन 13 को सिर्फ नए कलर वेरिएंट ऐल्पाइन ग्रीन में पेश किया गया है, इसके फीचर्स और खासियत सब आईफोन 13 के अन्य कलरों में मिलने वाले ही हैं। इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। बैक में 12MP का एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप है। जबकि, इसके फ्रंट में 12MP का कैमरा है। इसके 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर भारी छूट दी जा रही है। Phone 13 के नए कलर वेरिएंट ऐल्पाइन ग्रीन की प्री बुकिंग 11 मार्स से शुरू हो चुकी है, जिसे 18 मार्च को खरीदा जा सकता है।

अमेजन पर उपलब्ध है 25 हजार का डिस्काउंट

iPhone 13 ऐल्पाइन ग्रीन कलर के 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर अमेजन द्वारा छूट दी जा रही है। यहां आप इस नए फोन की प्री बुकिंग भी कर सकते हैं। अमेजन पर 79,900 रुपये की कीमत वाला ये फोन 5,000 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 74,900 रुपये हो जाती है। इसके अलावा इस पर 6,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप iPhone 13 के ऐल्पाइन ग्रीन कलर को खरीदने के लिए आईसीआईसीआई बैंक या एसबीआई या फिर कोटक बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आप इस छूट का फायदा उठा सकते है। जिसके बाद इस फोन की कीमत और कम हो जाएगी और आप इसे 68,900 रुपये में खरीद सकेंगे।

ऐसे पाएं 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

अमेजन पर 5 हजार रुपये के कैश डिस्काउंट और 6 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के अलावा आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। इस पर 13,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इन सब ऑफर्स को अप्लाई कर आपकी कुल बजत 24,850 रुपये की हो सकती है। जिसके बाद इस कलर वेरिएंट फोन की कीमत आपको सिर्फ 55,050 रुपये पड़ेगी।

Tags

Next Story