iPhone 15 Pro Max प्री-बुकिंग में ही हुआ आउट ऑफ स्टॉक, एक घंटे में बिके सारे फोन, अब इतना करना होगा इंतजार

iPhone 15 Pro Max प्री-बुकिंग में ही हुआ आउट ऑफ स्टॉक, एक घंटे में बिके सारे फोन, अब इतना करना होगा इंतजार
X
Apple के iPhone 15 प्रो मैक्स बुकिंग ओपन होते ही एक घंटे से भी कम समय में बिक गया। अब ऐपल प्रेमियों को इसे लेने के लिए दो से तीन हफ्ते का इंतजार करना होगा।

Apple की iPhone 15 सीरीज बीते मंगलवार यानी 12 सितंबर को वंडरलस्ट इवेंट में लॉन्च हुई। इसके लॉन्च के बाद ऐपल आईफोन-15 प्रो मैक्स की बुकिंग ओपन होते ही एक घंटे से भी कम समय में बिक गया। अब इस फोन के लिए ऐपल प्रेमियों को 2-3 हफ्ते का वेटिंग पीरियड बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि, ऐपल कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आईफोन 15 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 15 सितंबर शाम 5:30 बजे कई देशों में शुरू हुआ था। इसके शुरू होते ही आईफोन-15 प्रो मैक्स पल भर में आउट ऑफ स्टॉक हो गया।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि ग्राहक प्री-सेल इवेंट के दौरान बड़ा आईफोन खरीदने में असमर्थ हैं, तो उनके पास अगले शुक्रवार को सामान्य बिक्री शुरू होने पर अपनी किस्मत आजमाने का विकल्प होगा। इस वैकल्पिक रूप से उन्हें कम से कम इंतजार करना पड़ सकता है। इस डिवाइस को अक्टूबर में खरीदा जाएगा।

नए iPhone 22 सितंबर से 40 से अधिक देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, मकाओ, मलेशिया, तुर्की, वियतनाम और 17 अन्य देशों और क्षेत्रों के ग्राहकों को नया उपकरण खरीदने के लिए 29 सितंबर तक इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें:- iPhone 12 Ban: फ्रांस सरकार ने आईफोन-12 किया बैन, रेडिएशन ज्यादा होने का आरोप, ऐपल ने फ्रांस से किया ये वादा

iPhone 15 सीरीज के लिए Apple ने प्री-बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। iPhone 15 के 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 79,900 है, जबकि 256GB मॉडल 89,900 में मिलेगा है। जिन लोगों को अधिक स्टोरेज की आवश्यकता है, उनके लिए 512GB मॉडल 1,09,900 में उपलब्ध है।

Tags

Next Story