Apple iPhone 15 Series Launch: एप्पल के Wonderlust Event में फोन के अलावा ये सब भी होगा लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

Apple iPhone 15 Series Launch: एप्पल के Wonderlust Event में फोन के अलावा ये सब भी होगा लॉन्च, जानें पूरी डिटेल
X
Apple iPhone 15 Series Launch: अगर आप Apple iPhone 15 फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, 12 सितंबर यानी कल कंपनी 'वंडरलस्ट' इवेंट करने जा रही है। इस दौरान Apple iPhone 15 Series लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा इस इवेंट में कंपनी और बहुत कुछ लॉन्च करने वाली है। यहां देखें पूरी डिटेल...

Apple iPhone 15 Series: आईफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अगर आप Apple iPhone 15 फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, 12 सितंबर यानी कल कंपनी का 'वंडरलस्ट' इवेंट (Apple Wonderlust Event) है। इस इवेंट में कंपनी iPhone 15 सीरीज के तहत 4 आईफोन लॉन्च करने जा रही है। यह इवेंट स्थानीय समयानुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि लॉन्चिंग का लाइव प्रसारण कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर एप्पल टीवी के माध्यम से देख सकते हैं।

4 फोन किए जाएंगे लॉन्च

iPhone 15 सीरीज के तहत कंपनी जिन चार फोन को लॉन्च करने जा रही है। उस लिस्ट में iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max होगा। माना जा रहा है कि कंपनी प्रो मैक्स वेरिएंट को अल्ट्रा नाम से लॉन्च कर सकती है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, iPhone 15 के लिए प्री ऑर्डर शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। जिसे आप आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं।

iPhone 15 Pro और Pro Max में दिखेगा बदलाव

बता दें कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पारंपरिक स्टेनलेस स्टील में आपको थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अब आपको स्टेनलेस स्टील के स्थान पर हल्के टाइटेनियम फ्रेम देखने को मिलेंगे। दोनों ही मोबाइल फोन आपको सिल्वर, ब्लैक, टाइटेनियम और ग्रे कलर में खरीद सकते हैं। इसके अलावा बेस मॉडल मिडनाइट ब्लैक, ब्लू, येलो व्हाइट और कोरल पिंक में देखने को मिल सकता है। एप्पल आईफोन के अलावा वंडरलस्ट इवेंट में नई स्मार्ट वॉच सीरीज, Airpods और नए OS की जानकारी देगा।

iPhone 15 की कीमत

एप्पल की इस सीरीज में आपको कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। बेस मॉडल में 48 मेगापिक्सल का कैमरा, बड़ी बैटरी, प्रो मैक्स में फास्ट चार्जिंग और पेरिस्कोललैंस जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। मीडिया में चल रही खबरों की मानें, तो कंपनी ने चार्जिंग केबल के रंग में भी बदलाव किया है। बता दें कि एप्पल फोन के अलावा कंपनी स्मार्ट वॉच और सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 वॉच भी लॉन्च करेगी। वहीं, कीमत की बात की जाए तो iPhone 15 की कीमत भारतीय रुपये में 80,000 से शुरू हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- Bengaluru Bandh: ट्रांसपोर्ट यूनियन आज करेगी हड़ताल, 'बेंगलुरु बंद' का किया ऐलान, सरकार अलर्ट

Tags

Next Story