Scary Fast Event 2023: एपल ने लॉन्च की iMac और MacBook Pro सीरीज, जानें क्या होगी कीमत

Scary Fast Event 2023 : एप्पल (Apple) ने 'Scary Fast' इवेंट में मंगलवार को M3 प्रोसेसर के मैकबुक प्रो (MacBook Pro) मॉडल और iMacs लॉन्च कर दिया है। खबरों की मानें तो MacBook Pro में लिक्विड रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है और दावा किया जा रहा है कि यह 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते है। Apple नई चिप लाइनअप में M3, M3 Pro और M3 Max शामिल हैं। ये चिप्स TSMC की 3nm प्रोसेस तकनीक का उपयोग करके बनाए गए हैं। आइए जानते है कि मैकबुक प्रो को आप कहां से खरीद सकते हैं और इसकी क्या खासियत है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple के नए M3 MacBook Pro की कीमत 14 इंच डिस्प्ले और एम3 चिप वाले बेस मॉडल की कीमत 1,69,900 रुपये है। वहीं एम3 प्रो चिप वाले 14 इंच वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये से शुरू होगी। इसके अलावा 16 इंच डिस्प्ले वाले मैकबुक प्रो के बेस मॉडल की कीमत 2,49,900 रुपये से शुरू है। मैकबुक प्रो के तीनों मॉडल यूजर्स को सिल्वर और स्पेस ब्लैक रंग के ऑप्शन के साथ मिलेंगे, जो रंग आपको पसंद है, उसकी हिसाब से आप मैकबुक को खरीद सकते हैं। इसेक लिए प्रीबुकिंग शुरू हो गई है।
कहां से खरीद सकेंगे आप MacBook Pro खरीद सकेंगे आप
M3 Chips वाले मैकबुक प्रो मॉडल भारत समेत 27 देशों में प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, यूजर्स को ये सात नवंबर तक मिल सकेंगे।
क्या है M3 Chips वाले मैकबुक प्रो मॉडल की खासियत
Apple के सभी नए मैकबुक प्रो मॉडल कंपनी के नए M3 चिप्स M3, M3 Pro और M3 Max से चलेंगे। टॉप-ऑफ-द-लाइन M3 मैक्स चिप को 128GB तक RAM के साथ कॉन्फ़िगर किया जा सकता है । यह कंपनी के लैपटॉप पर अब तक दी गई RAM की सबसे ज्यादा मात्रा है। इस बीच, M3 और M3 Pro चिप्स से लैस मॉडल 24GB और 36GB रैम के साथ खरीदे जा सकते हैं। इस साल Apple लॉन्च किए जाने वाले ये दूसरे मैकबुक प्रो मॉडल हैं। कंपनी ने जनवरी में नए M2 संचालित मैकबुक प्रो मॉडल लॉन्च किए थे। ऐप्पल का दावा है कि नई एम3 प्रो चिप उसके एम1 प्रो प्रोसेसर से 40 गुना तेज है और इंटेल कोर आई7 (Intel Core i7) सीपीयू से संचालित पिछले मैकबुक प्रो मॉडल से 11 गुना तेज है।
Introducing the new MacBook Pro lineup and iMac with the most advanced chips ever built for a personal computer. Say hello to M3, M3 Pro, and M3 Max—the latest breakthroughs in Apple silicon! #AppleEvent pic.twitter.com/NavwrjJK02
— Tim Cook (@tim_cook) October 31, 2023
ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ नया JioPhone
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS