देश में जल्द ही अपना ऑनलाइन स्टोर खोलेगी अमेरिकी मोबाइल कंपनी Apple, फेस्टिवल सीजन में मिल सकते हैं ऑफर

देश में जल्द ही अपना ऑनलाइन स्टोर खोलेगी अमेरिकी मोबाइल कंपनी Apple, फेस्टिवल सीजन में मिल सकते हैं ऑफर
X
Apple मोबाइल कंपनी चेन्नई में अपना प्लाट लगाकर कर रही आईफोन 11 का निर्माण।

देश और दुनिया में मोबाइल के रूप में स्टेटस सिंबल बनकर उबरी अमेरिकी कंपनी मोबाइल कंपनी ऐप्पल (Apple) अब जल्द ही भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकती है। इसका दावा मीडिया रिपोर्ट में किया जा रहा है। इतना ही नहीं कंपनी त्योहारी सीजन में अपनी शुरुआत कर ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर शुरू करेगी। यह काम कर कंपनी अपनी बिक्री बढाने के साथ ही भारतीय बाजार में अपना दबदबा स्थापित कर सकती है।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी मोबाइल कंपनी ऐप्पल आगामी महीने सितंबर या अक्टूबर में अपना ऑनलाइन स्टोर भारत में खोल सकती है। कंपनी का यह मोबाइल स्टोर त्योहारी सीजन में खोला जा सकता है। इससे कंपनी को अक्टूबर माह से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन दशहरा, धनतेरस, दिवाली और भाई दूज जैसे अवसर पर मांग का फायदा मिलने की उम्मीद है। इस मौके पर कंपनी ऑफर शुरू कर ग्राहकों को आकर्षित कर अपनी बिक्री दर बढाने का प्रयास करेगी। इतना ही नहीं कंपनी कोरोना काल में भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाएगी। हालांकि इसी के लिए कंपनी ने दूसरी साइटों पर बेचे जा रहे अपने आईफोन की बिक्री पर किसी भी तरह का ऑफर देना बंद कर दिया है। वहीं दावा किया जा रहा है कि मोबाइल कंपनी ऐप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने फरवरी माह में ही 2020 के अंत तक भार में एप्पल का ऑनलाइन स्टोर खोलने की बात कहीं थी। हालांकि कोरोना की वजह से इसमें देरी भी हो सकती है।

देश के इस हिस्से में बनेगा आईफोन 11, यहां शुरू होगा निर्माण

वहीं अमेरिकी मोबाइल कंपनी ऐप्पल को बनाने के लिए जल्द ही भारत के चेन्नई में अपना प्रोडक्शन प्लाट लगा लिया है। यहां कंपनी आईफोन 11 बनाएगी। इसे सरकार की पहल आत्मनिर्भर भारत के लिए एक बड़ी जीत के रूप में भी देखा जा रहा है। वहीं वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इसमें उन्होंने कहा था कि मेक इन इंडिया को महत्वपूर्ण बढ़ावा!" उन्होंने अपने ट्वीट में पुष्टि करते हुए लिखा कि ऐप्पल ने भारत में आईफोन11 का निर्माण शुरू कर दिया है। जो आने वाले दिनों में यहां अच्छा रेवेन्यू और रोजगार के अवसर पैदा करेगा। इसके साथ ही मोबाइल कंपनी ऐप्पल ने 2017 में बेंगलुरु में अपना आईफोन एसई का प्लांट लगाकर यहां घरेलू निर्माण की शुरुआत की थी।

Tags

Next Story