Vision Pro Headset में थर्ड पार्टी ऐप को नहीं मिलेगा कैमरा एक्सेस, जानें डिटेल्स

Vision Pro Headset में थर्ड पार्टी ऐप को नहीं मिलेगा कैमरा एक्सेस, जानें डिटेल्स
X
Apple के नए हेडसेट के कैमरे का प्रयोग थर्ड पार्टी ऐप के द्वारा नहीं किया जा सकेगा। ऐसा करने के पीछे एप्पल का अपनी प्राइवेसी को मजबूत बनाए रखना बताया जा रहा है। Apple के इस डिवाइस की कीमत 3500 डॉलर है।

Apple अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी संजिदा है। इस बात का पता ऐसे चलता है कि बाजार में अगले साल तक आने वाले एप्पल के विजन प्रो हेडसेट को थर्ड पार्टी ऐप के द्वारा यूज नहीं किया जा सकेगा। आपको बता दें कि विजन प्रो हेडसेट के लिए प्राइवेसी गाइडलाइंस का सामान्य सेट होगा। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि एप्पल अपने किसी डिवाइस सुविधा को थर्ड पार्टी ऐप पर एक्सेस को ब्लॉक करेगा। इससे पहले iPhone और iPad के यूजर्स को भी इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ा है।

कैमरे के इस्तेमाल पर रोक

रिपोर्ट के मुताबिक, तथ्य यह है कि एप्पल थर्ड पार्टी के ऐप्स को हेडसेट के कैमरे का इस्तेमाल करने से बैन करेगा। विजन प्रो (Vision Pro Headset) पर प्रीमियम वीडियो फीचर आखिर कैसे काम करेगा। Apple के एक इंजीनियर के डिटेल के मुताबिक, कंपनी इन ऐप्स को हेडसेट का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति का डिजिटल अवतार प्रदान करेगी। कहा जा रहा है कि यह फीचर विजन प्रो हेडसेट पर वीडियो मीटिंग के लिए जूम जैसे ऐप पर काम करेगा, जो नए विजनओएस प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित होगा।

Also Read: Lava Agni 2 की सेल आज से शुरू, यहां जानें कीमत स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

AI पर भरोसा

Apple एआई तकनीक पर बहुत ज्यादा भरोसा कर रहा है। इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर शामिल हैं। जैसे अगर आप जूम कॉल पर हैं, तो हेडसेट रियर कैमरे के लिए एक ब्लैक स्क्रीन दिखाएगा ताकि इसके प्रदर्शन में कोई बाधा न बनें। एप्पल चाहता है कि उसका डिवाइस किसी भी तरह से कमतर ना हो। इतना ही नहीं एप्पल का यह डिवाइस और भी कई सारी विशेषताओं से भरा होगा।

Apple Vision Pro Headset की कीमत

ऐसा नहीं है कि विजन प्रो (Vision Pro Headset) एकमात्र हेडसेट है जिसने कैमरे के एक्सेस को अवरुद्ध कर किया है। मेटा और एचटीसी भी इसी तरह कर चुके हैं। Apple के डिवाइस की कीमत 3500 डॉलर है जो इसे महत्वपूर्ण बनाती है। और आश्वस्त करती है कि इसकी सभी सुविधाएं बिना किसी ग्लिच के काम करेंगी।

Tags

Next Story