भारत में खुला पहला Apple स्टोर, Phone खरीदने के लिए लगी लंबी कतारें, CEO टिम कुक बोले- आपका स्वागत है

भारत में खुला पहला Apple स्टोर, Phone खरीदने के लिए लगी लंबी कतारें, CEO टिम कुक बोले- आपका स्वागत है
X
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने मंगलवार को भारत में पहले एप्पल रिटेल स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग कर दी है। भारतीयों में भी एप्पल स्टोर से फोन खरीदने का खासा क्रेज देखा जा रहा है। आइये आपको मुंबई एप्पल स्टोर की प्रमुख जानकारियां बताते हैं।

Apple Mumbai Store: भारत में Apple का पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर मंगलवार को मुंबई में खुल गया चुका है। स्टोर से फोन खरीदने के लिए भारतीयों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। स्टोर के बाहर लोगों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ रिटेल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डिएड्रे ओ'ब्रायन मुंबई स्टोर के उद्घाटन में शामिल हुए। लोगों का उत्साह देखकर उन्होंने सराहना की और स्टोर में स्वागत किया। साथ ही, कंपनी ने ऐलान किया है कि एप्प्ल का दूसरा रिटेल स्टोर दिल्ली में खोला जाएगा।

ऑफिशियल लॉन्च के साथ अब लोग मुंबई बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में स्थित स्टोर से एप्पल प्रोडक्ट्स का अनुभव और खरीदारी कर सकेंगे। एप्पल रिटेल स्टोर सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। Apple BKC स्टोर iPhone, iPad, Apple Watch, MacBook Range, Apple TV और Apple एक्सेसरीज सहित फुल एप्प्ल इकोसिस्टम की पेशकश करेगा। भारतीय बाजार में अपनी ऑफलाइन उपस्थिति बढ़ाने और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सैमसंग को टक्कर देने के लिए एप्पल द्वारा यह स्टोर एक बड़ा कदम है। एप्पल की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी 20 अप्रैल को दिल्ली में अपना दूसरा ऑफलाइन रिटेल स्टोर खोलेगी।

मुंबई एप्पल फ्लैगशिप रिटेल स्टोर कई मायनों में खास है। Apple BKC को एनर्जी-एफिशिएंट और शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है। स्टोर पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर चलता है। इसमें लाइट का प्रयोग ना के बराबर किया गया है। यह दो मंजिला स्टोर 20000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। स्टोर में 100 लोगों का स्टाफ है, जो 20 अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं। टिम कुक द्वारा Apple रिटेल स्टोर का द्वार खोले जाने के बाद, एप्पल प्रशंसकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। एप्पल स्टोर लोगों से भरा हुआ है। आउटलेट के बाहर लोगों की एक लंबी कतार है जो अंदर जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।


भारत पहुंचे हैं एप्पल सीईओ

टेक कंपनी एप्पल के सीईओ सोमवार के दिन भारत पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कई जानी मानी हस्तियों से मुलाकात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टोर लॉन्च के लिए कुक दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बैठक में भारत के लिए टेक दिग्गज की योजना और सरकार उन्हें कैसे समर्थन दे सकती है, इस पर चर्चा होने की संभावना है। बता दें कि 2023 में भारत में Apple की मौजूदगी के 25 साल पूरे हो गए हैं। इस सप्ताह Apple भारत में 25 से अधिक वर्षों का जश्न मना रहा है और देश में अपने ऑफलाइन स्टोरों को स्थापित कर रही है।

Tags

Next Story