Apple Saket Store: मुंबई के बाद दिल्ली में खुला एप्पल स्टोर, देखें Photos

Apple Saket Store Delhi Opens: एप्पल ने मुंबई के बाद देश की राजधानी दिल्ली में अपना दूसरा रिटेल स्टोर ऑफिशियली खोल दिया है। एप्पल साकेत स्टोर (Apple Saket Store) का कंपनी के सीईओ टिम कुक ने गुरुवार सुबह करीब 10 बजे उद्घाटन किया। Apple BKC के बाद भारत में यह दूसरा Apple Store है। बता दें कि पहला स्टोर 28 अप्रैल को मुंबई के Jio World Drive में खोला गया था। दिल्ली का स्टोर साकेत में सेलेक्टसिटी वॉक मॉल की पहली मंजिल पर स्थित है।
ग्रैंड ओपनिंग के मौके के खुद टिम कुक ने एप्पल प्रशंसकों का स्टोर में स्वागत किया। स्टोर के साथ-साथ Apple CEO की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही सैकड़ों लोग स्टोर के बाहर लाइन में लग गए।
टिम कुक ने ग्राहकों का स्वागत किया। भारी संख्या में लोग स्टोर के बाहर खड़ें हैं। टिम कुक ने प्रशंसकों के साथ फोटोज भी खिंचवाई।
Raw emotions.#AppleStore#AppleSaket pic.twitter.com/ytTcEJRt65
— Ketan Pratap (@pratapketan) April 20, 2023
आधिकारिक एप्पल स्टोर का उद्देश्य ग्राहकों के खरीदारी के अनुभव को बढ़ाना है और साथ ही ऑफलाइन खुदरा बाजार में कंपनी की उपस्थिति को बढ़ाना है। सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में एप्पल साकेत स्टोर सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा।
Apple स्टोर का उद्घाटन भारत में कंपनी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुआ है। दिल्ली में एप्पल साकेत स्टोर सेलेक्ट सिटीवॉक की पहली मंजिल पर स्थित है। स्टोर का नंबर एफ-11 है। मॉल साकेत में है।
हालांकि, दिल्ली का स्टोर मुंबई के स्टोर से बहुत छोटा है। यहां ग्राहकों को Apple प्रोडक्ट्स अनुभवों को प्रदर्शित करेगा और Apple BKC के रूप में कई सेवाओं की पेशकश करेगा। साकेत एप्पल स्टोर में Apple iPhones, AirPods, iPads और अन्य Apple प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे।
INSIDE Apple Saket, opening Thursday, April 20 in New Delhi, India 🍎‼️
— AppleTrack (@appltrack) April 19, 2023
This is the company's second physical retail store in India... pic.twitter.com/Q6mWQfBaQ3
स्टोर में 70 से अधिक टीम के सदस्य हैं, जो भारत के संयुक्त 18 राज्यों से आते हैं और सामूहिक रूप से 15 से अधिक भाषाएं बोलते हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS