iPhone 15: इस दिन लॉन्च होगा आईफोन 15, जानें क्या होगा खास?

iPhone 15: इस दिन लॉन्च होगा आईफोन 15, जानें क्या होगा खास?
X
आईफोन यूजर्स का आईफोन 15 सीरिज (iPhone 15) को लेकर किया जा रहा इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इसके लिए 12 सितंबर को इवेंट किया जाएगा। जिसमें iPhone की नई सीरीज लॉन्च की जाएगी।

Apple announces the launch date for iPhone 15 : आईफोन यूजर्स का आईफोन 15 सीरिज (iPhone 15) को लेकर किया जा रहा इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इसके लिए 12 सितंबर को इवेंट किया जाएगा। जिसमें iPhone की नई सीरीज लॉन्च की जाएगी। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि नई सीरिज में किस तरह के बदलाव किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवेंट को Apple की वेबसाइट, उसके आधिकारिक YouTube चैनल और iPhone, iPad, Mac और Apple TV पर Apple TV ऐप के माध्यम से लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इस इवेंट को लेकर उम्मीद की जा रही है कि एप्पल iPhone 15 सीरीज में आईफोन 15 (iPhone 15) आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus) आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) और आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) लॉन्च कर सकता है।

ये हो सकता है नया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो मैक्स में पेरिस्कोप कैमरा होगा, जो आईफोन 15 सीरीज का मुख्य आकर्षण हो सकता है। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को A17 बायोनिक प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। जिसे A16 बायोनिक प्रोसेसर का अपग्रेड कहा डा सकता है। नई सीरीज को को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि इसमें नए एक्शन बटन होगा, जो यूजर्स को कुछ सुविधाएं और ऐप्स पर तुरंत पहुंचाएगा। उम्मीद है कि iPhone 15 Pro में पेरिस्कोप लेंस नहीं होगा जो ज्यादा ऑप्टिकल जूम की परमिशन देगा। iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 48 मेगापिक्सल का यह भी अफवाह है कि ऐप्पल iPhone 15 श्रृंखला को एक बिल्कुल नए एक्शन बटन से लैस करेगा जो उपयोगकर्ताओं को कुछ सुविधाओं और ऐप्स तक तुरंत पहुंचने की अनुमति देगा। उम्मीद है कि iPhone 15 Pro में पेरिस्कोप लेंस नहीं होगा जो अधिक ऑप्टिकल ज़ूम की अनुमति देगा। iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 48 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।


ये भी पढ़ें- Reliance AGM 2023: मुकेश अंबानी ने की बड़ी घोषणा

Tags

Next Story