आरोग्य सेतु ऐप के यूजर्स की तेजी से बढ़ी संख्या, 13 दिन में 5 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से या संक्रमित मरीज के आसपास होने पर संकेत देने वाले (Arogya Setu App) आरोग्य सेतु ऐप को लॉन्च होने के दो महीनें के भीतर ही 12 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। हालांकि ऐप लॉन्च होते ही सरकार लगातार देशवासियों से इस ऐप को डाउनलोड करने की गुहार लगा रही थी। सरकार की इसी अपील का नतिजा है कि अब तक इसे 12 करोड़ से भी ज्यादा लोग अपने फोन में डाउन लोड कर चुके हैं। इसी को लेकर (PM Modi) पीएम मोदी ने भी खुद पीएमओ पर ट्वीट कर इसका जिक्र किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि आपने आरोग्य सेतु के बारे में सुना होगा। सेहत के लिए सजग 12 करोड लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है। कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में इस ऐप से बहुत मदद मिली है।
सिर्फ 13 दिन में 5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया आरोग्य सेतु
दरअसल, सरकार ने कोरोना के प्रकोप से लोगों को सावधान करने व बचाने के लिए 2 अप्रैल को आरोग्य सेतु ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप को ऑन करने पर अपने आसपास कोरोना संक्रमित मरीज के होने का पता लग जाता है। इसके साथ ही फोन में यह ऐप डाउनलोड करते ही स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित मरीज के लक्ष्ण देखकर किसी को भी कोरोना से बचाने काम करते हैं। इस ऐप को अब तक 7 करोड लोग डाउनलोड कर चुके थे। वहीं लॉकडाउन 4 के खुलने से दस दिन पहले ही यानि 13 दिन में इस ऐप को 5 करोड नये यूजर्स ने अपने फोन में डाउनलोड किया है। जिसके बाद अरोग्य सेतु ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स संख्या 12 करोड हो गई है। वहीं इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस्तेमाल कराने व उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकार ने रेल से लेकर हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोगों के फोन में इस ऐप को रखना अनिवार्य कर दिया गया है।
Third is- IT related tools for healthier societies.
— PMO India (@PMOIndia) June 1, 2020
I am sure you have heard of "ArogyaSetu."
12 crore health-conscious people have downloaded it. This has been very helpful in the fight against Coronavirus: PM @narendramodi
ऐसे इस्तेमाल करते हैं आरोग्य सेतु ऐप
कोरोना से बचाव के लिए शुरू हुआ आरोग्य सेतु ऐप को किसी भी एंड्रॉयड या आईफोन में प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है। इस ऐप में शुरूआत में सेहत से संबंधित पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने होते हैं। इसके साथ ही ऐप डाउनलोड करने के साथ ही ब्लूटूथ और लोकेशन ऑन करना अनिवार्य होता है। तभी यह ऐप आप को सुरक्षित रख पाता है। इसके साथ ही संक्रमित लोगों के ट्रेस होने पर यह आप को पहले ही अलर्ट कर देता है। इतना ही नहींअगर आप हाई-रिस्क पर होंगे तो ऐप आपको अलर्ट करते हुए टेस्ट सेंटर विजिट करने की सलाह भी देता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS