Asus Zenfone 10 जल्द होने जा रहा है लॉन्च, जानें किन खूबियों के साथ होगी एंट्री

Asus Zenfone 10 : Asus ने अपने आगामी प्रीमियम स्मार्टफोन Asus Zenfone 10 के रिलीज की पुष्टि की है। इस स्मार्टफोन को इस महीने के अंत में कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि Asus का यह नया स्मार्टफोन भारत में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
Asus Zenfone 10 लॉन्च की तारीख, उपलब्धता और कीमत
Asus Zenfone 10 आधिकारिक रूप से 29 जून को न्यूयॉर्क समयानुसार सुबह 9 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे) लॉन्च होगा। यह केवल ताइपे, बेलिन और न्यूयॉर्क सहित चुनिंदा देशों में ही अभी उपलब्ध होगा। भारतीय भी इस फोन की जल्द लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे थे। हालांकि भारतीयों को इस फोन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद की जा रही हैं कि कंपनी त्योहारी सीजन से पहले ही इस फोन को लॉन्च कर सकती है।
Tune in and pick up the #Zenfone10 #AllOnHand virtual launch event on Thursday, June 29, at 9:00 p.m. (UTC+8). Sign-up now and experience a compact performer that's just waiting to be grabbed! ✨
— ASUS (@ASUS) June 8, 2023
Learn more👉https://t.co/GlPSQ9AQBY
Also Read: Camon 20 Pro 5G की प्री-बुकिंग शुरू, यहां जानें कीमत और फीचर्स
Asus Zenfone 10 Details
Asus Zenfone 10 ने इसके प्रमुख स्पेक्स के बारे में बताया है। Zenfone 10 के Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 ऑक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। यह वर्तमान में क्वालकॉम का सबसे शक्तिशाली चिपसेट है। यह स्मार्टफोन 16GB LPDDR5X के रैम और 256GB/512GB UFS 4.0 के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। गौर करने वाली बात है कि पिछले साल बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई थी, तो हमें 8gigs एंट्री-लेवल वेरिएंट देखने को मिल सकता है। अपने प्रदर्शन के लिए, स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर विभाग में 2,008 अंक और मल्टी-कोर विभाग में 5,454 अंक प्राप्त किए हैं। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर बूट कर सकता है।
बैटरी के मामले में, नए स्मार्टफोन में एक बड़े बैटरी पैक की उम्मीद की जा रही है। ज़ेनफोन 10 में 5,000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि Asus ने इस बार कैमरों पर ज्यादा ध्यान दिया है। यह स्मार्टफोन रियर पर 200MP के मुख्य कैमरे के साथ आ सकता है। मौजूदा Zenfone 9 में 50MP का डुअल कैमरा सिस्टम है। यह डिवाइस 8K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम होगी।
इसके अलावा Zenfone 10 Ingress प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है। Asus का यह स्मार्टफोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस IP68 के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप होने की उम्मीद है। इसके डिस्पले की बात करें तो Zenfone 10 में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.3 इंच का कॉम्पैक्ट पैनल हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS