भारत में तहलका मचाने आ रही हैं Audi A8 L, शुरू हो चुकी है इसकी प्री बुकिंग...

लग्जरी कार (Luxury car) निर्माण करने वाली ऑडी इंडिया (Audi India) ने घोषणा की है कि वो भारत में अपनी नई कार A8 L के 12 जुलाई को लॉन्च करेगी। वहीं इस कार की Pre-Booking की सुविधा कंपनी ने पहले से ही दे दी थी। यह सेडान सेगमेंट की कार एक लम्बे व्हीलबेस वर्जन की होगी। आप इसे 10 लाख रुपये की टोकन मनी में बुक भी कर सकते है।
Audi A8 L की भारत में लॉन्चिंग के जरिए कम्पनी Ultra Luxury सेगमेंट की कारों में अपनी पकड़ को मजबूत करेगी, वहीं यह कार Mercedes Benz S-Class और BMW 7 Series को टक्कर देती नजर आएगी। इस सेडान में आपको कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ काफ़ी आकर्षक फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही इस सेडान में आपको Unlimited Milage के साथ 5 साल की वारंटी कवरेज भी देखने को मिलेगी।
इस sedan में आपको फ्रंट एंड में एक न्यू सिंगल फ्रेम ग्रिल और सिग्नेचर मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स देखने को मिलेंगे। कार के रियर सेंट्रल कंसोल में एक मल्टीफंक्शनल कंट्रोल यूनिट दिया गया है जो सीट वेंटिलेशन, क्लाइमेट कंट्रोल, मीडिया, कार परफ्यूम सेलेक्शन, मसाज स्पीड, इंटेंसिटी, लाइट्स और ब्लाइंड्स जैसे फीचर्स को कंट्रोल कर सकती है। क्रोम इंसर्ट के साथ रैपराउंड OLED टेललाइट्स इस कार में आपको पीछे की तरफ देखने को मिलती है। जबकि कार का सिल्हूट जर्मनी का है।
केबिन के अंदर कुछ बड़े अपडेट किए जाने की संभावना है। नई A8 L फेसलिफ्ट में पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों के लिए दो अतिरिक्त 10.1-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिल सकती हैं। इसमें अपडेटेड एमआईबी 3 सॉफ्टवेयर मिलेगा। 2022 A8 L फेसलिफ्ट में फोल्ड-आउट सेंटर कंसोल टेबल, बार कंपार्टमेंट वाला कूलर और परफ्यूम फंक्शन वैकल्पिक पेशकश के रूप में मिलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS