अब तक का सबसे बड़ा साइबर अटैक, Cyber Criminals ने बीमा कंपनी के 4 मिलियन ग्राहकों का डेटा किया चोरी

ऑस्ट्रेलिया से साइबर अटैक (cyber attack) का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां साइबर अपराधियों ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी मेडिबैंक (health insurance company Medibank) की साइट हैक कर डाटा चोरी कर लिया है। कंपनी ने बताया कि साइबर अपराधियों ने (cyber criminal) ने उसके 40 लाख ग्राहकों का निजी डाटा हैक कर लिया है। हैकर्स ने कंपनी से डाटा के एवेज में फिरौती की मांग की और मांग पूरी नहीं करने पर डाटा सार्वजनिक करने की धमकी दी है।
मेडिबैंक कंपनी की ओर से कहा गया कि साइबर अपराधियों ने लोगों के हेल्थ क्लेम डाटा (health claim data) को एक्सेस कर लिया था। इसकी जानकारी कंपनी ने एक हफ्ते पहले ही पुलिस को दे दी थी। तभी से कंपनी के शेयरों पर रोक लगा दी गई। पुलिस ने बताया कि अपराधी ने कंपनी से ग्राहकों के चोरी किये गये डाटा के बदले में पैसों की मांग की थी। साथ ही धमकी दी थी कि मांग पूरी नहीं होती तो हाई प्रोफाइल लोगों के रोगों और उपचारों की जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी।
मेडिबैंक के मुख्य कार्यकारी डेविड कोजकार (David Kozkar) ने अपने एक बयान में कहा, हमारी जांच में अब पता चला है कि हैकर ने हमारे सभी निजी स्वास्थ्य बीमा ग्राहकों के व्यक्तिगत आंकड़ों और बड़ी संख्या में मेडिकल क्लेम संबंधी डेटा तक सेंध लगा दी थी। साथ ही उन्होंने अपने ग्राहकों से भी मामले को लेकर माफी मांगी है। कंपनी ने पहले भी कहा था कि यह सेंधमारी उसकी अनुषंगी एएचएम और विदेशी छात्रों तक सीमित है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार साइबर अटैक से संबंधित घटनाओं के लिए एक कानून लेकर आई है, जिसके तहत जो कंपनियां अपने ग्राहकों के डाटा को सुरक्षित नहीं रख सकती है उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS