Elon Musk से मजाक करना हिंदी प्रोफेसर के लिए पड़ा भारी, वेरिफाइड अकाउंट हुआ सस्पेंड

Elon Musk से मजाक करना हिंदी प्रोफेसर के लिए पड़ा भारी, वेरिफाइड अकाउंट हुआ सस्पेंड
X
ऑस्ट्रेलियाई हिंदी प्रोफेसर इयान वुलफोर्ड को एलन मस्क के नाम पर हिन्दी ट्विट्स करना महंगा पड़ गया है। शुक्रवार से ही इयान वुलफोर्ड हिंदी में एलन मस्क और ट्विटर को लेकर तरह-तरह की ट्वीट हिंदी में कर रहे थे।

Elon Musk Hindi Tweets: ट्विटर (Twitter) पर एक अकाउंट बीते दिन से काफी सुर्खियां बटोर रहा था। अकाउंट का नाम Elon Musk था और प्रोफाइल, कवर फोटो भी बिल्कुल एलन मस्क (Elon Musk) के रियल अकाउंट की तरह ही था। खास बात यह थी कि अकाउंट वेरिफाइड था, जिस कारण अधिकतर लोगों को शुरूआत में यही लग रहा था कि यह एलन मस्क का ही अकाउंट (Elon Musk Account) है। हालांकि अकाउंट ऑस्ट्रेलिया के एक हिंदी प्रोफेसर का था।

ऑस्ट्रेलियाई हिंदी प्रोफेसर इयान वुलफोर्ड (Ian Woolford) ने अपने वेरिफाइड अकाउंट का नाम बदल कर Elon Musk कर दिया। उसके बाद उनके द्वारा इस अकाउंट से भोजपूरी गाना 'कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू', शाहरुख खान का डायलॉग, 'बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। है ना?', इत्यादि तरह के ट्विट्स किए जा रहे थे। एक ट्वीट में तो उनके द्वारा "ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे" गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे, भी लिखा गया था। ताजा अपडेट यह है कि इस अकाउंट को ट्विटर से सस्पेंड कर दिया गया है। अब अगर हम अकाउंट पर जाते हैं तो वहां पर Account suspended लिखा आ रहा है।


बता दें कि जिस वेरिफाइड अकाउंट से एलन मस्क के नाम से हिन्दी ट्वीट किए जा रहे थे, वह अकाउंट ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाने वाले प्रोफेसर डॉ. इआन वूलफोर्ड का था। उन्होंने अपने अकाउंट का नेम, प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो एलन मस्क के अकाउंट की तरह ही बदला लिया था। ट्विटर पर उनका नाम @iawoolford है। शुक्रवार से ही इआन वूलफोर्ड हिंदी में एलन मस्क और ट्विटर को लेकर तरह-तरह की ट्विट हिंदी में कर रहे थे। अकाउंट संस्पेंड होने से पहले तक उनके वेरिफाइड अकाउंट में करीब 97 हजार फॉलोअर्स थे। उनके द्वारा कई जा रहे ट्विट्स काफी ज्यादा वायरल हो रहे थे, यहां तक की मीडिया वाले भी अकाउंट और उनके ट्विट्स को लेकर कन्फ्यूज हो गए थे।

Tags

Next Story