Auto Expo 2023: किआ ने पेश की EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी और 11-सीटर KA4 MPV कार, देखें डिटेल्स

Auto Expo 2023 Kia launches Updates: नोएडा में आज से शुरू हुए मोटर शो ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में किआ इंडिया (Kia India) ने KA4 (कार्निवल) के साथ अपनी EV9 कॉन्सेप्ट कार से पर्दा उठाया। किआ KA4 (कार्निवल) कंपनी की चौथी जनरेशन की MPV है। इन कारों के साथ दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता किआ ने ग्लोबल कार की छलक पेश की।
Kia EV9 (Concept)
किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट कार का बैटरी पैक 77.4 kWh साइज का है, जो किआ EV6 की तुलना में बैटरी पैक बड़ा है। कार में 350 kW चार्ज क्षमता के साथ 800V इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर प्राप्त होगा। किआ ईवी9 E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में एल-आकार के डीआरएल वाले डॉट-पैटर्न वाले हेडलैंप के साथ एक क्लैमशेल बोनट है। यह फ्रंट में टाइगर-नोज ग्रिल से लैस है। पीछे की तरफ इसमें वर्टीकल स्टैक्ड टेल लाइट्स और एक विशाल विंडशील्ड है।
Kia EV9 के बारे में 450 किमी की ड्राइविंग रेंज होने का दावा किया गया है। कार 5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। Kia EV9 कॉन्सेप्ट की लंबाई 4929mm, चौड़ाई 2055mm और ऊंचाई 1790mm है।
Kia KA4 (Carnival)
किआ KA4 (कार्निवल) में 3.5-litre V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 290bhp अधिकतम आउटपुट और 355Nm का टार्क देता है। इंजन आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। भारतीय 2.2-litre डीजल इंजन मॉडल 200bhp और 440Nm का टार्क पैदा करने की क्षमता रखेगा।
डिजाइन के मामले में नई किआ कार्निवल में ब्रश्ड सिल्वर इन्सर्ट के साथ ग्रिल दी गई है। हेडलैम्प्स को ग्रिल सेक्शन में इंटीग्रेट किया गया है। कार में ABS, EBD, TCS, हिल स्टार्ट असिस्ट, स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, डायनेमिक पार्किंग गाइडेंस के साथ रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं। कार में 11 लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं। किआ कार्निवल में डुअल सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, हैंड्स-फ्री पावर्ड टेलगेट, एंटरटेनमेंट के लिए डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले और प्रत्येक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डुअल-टोन थीम है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS