Auto Expo 2023 में पेश हुईं ये अजीबोगरीब गाड़ियां, एक कार कबाड़ से बनी तो कोई चलेगी धूप से

Auto Expo 2023: नोएडा में 11 जनवरी से शुरू हुए ऑटो एक्सपो 2023 में ऑटो कंपनियों ने कई शानदार गाड़ियां पेश कीं। 'द मोटर शो' (Motor Show) में अपकमिंग (upcoming vehicles) और कॉन्सेप्ट गाड़ियों (concept vehicle) के अलावा कुछ यूनिक कार (Auto Expo 2023 unique cars) भी शोकेस की गईं। आगे देखें ऑटो एक्सपो 2023 में पेश हुई कुछ अजीबोगरीब गाड़ियों की झलक और डिटेल्स...
भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार ईवा
ऑटो एक्सपो 2023 मोटर शो में पुणे बेस्ड स्टार्टअप वायवे मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने भारत की पहली सोलर ऊर्जा इलेक्ट्रिक कार पेश की। कंपनी ने सोलर एनर्जी कार को Eva (ईवा) के नाम से शोकेस किया। आकर्षक लुक वाली इस 2-डोर कार में दो एडल्ट लोग और एक बच्चा आसानी से बैठ सकता है। कार में 14 kWh की बैटरी लगी है, जिसे सोलर पैनल या फिर स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिकल आउटलेट से चार्ज किया जा सकता है।
सोलर कार को फास्ट चार्जिंग से 45 मिनट में फुल चार्ज और होम पावर सॉकेट से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज में 250 किलोमीटर की रेंज देगी। फुल चार्ज के बाद कार की रनिंग कॉस्ट सिर्फ 80 पैसे प्रति किमी के करीब होगी। Eva सोलर कार साल 2024 तक लॉन्च हो सकती है। कार में आपको कई एडवांस और सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं। कार की छत में सोलर पैनल इंटीग्रेटेड किए गए हैं, जिससे कार धूप से ही चार्ज हो सकती है।
कबाड़ से बनी कार
मोटर शो में नई और फ्यूचरिस्टिक गाड़ियों के अलावा की अलग तरह की कार भी देखने को मिली। ई-कचरा और स्क्रैप से बनी एक कार ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। पूरी तरह से ऑटो स्क्रैप से बनी कार बीते समय में भारतीय सड़कों की शान एम्बेसडर कार से प्रेरित है।
इसको बनाते समय बियरिंग, क्लच प्लेट, स्टील वायर, चेन, ट्रांसमिशन गियर, इंजन पिस्टन जैसे कार स्क्रैप का इस्तेमाल किया गया है। खास बात यह है कि कार को 1500 से अधिक ऑटो स्क्रैप पुर्जों से बनाया गया है। आर्टवर्क ने काफी खूबसूरती के साथ इस कार को बनाया है।
टोयोटा की कटी हुई इनोवा हाईक्रॉस
ऑटो एक्सपो में टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस ने भी सुर्खियां बटोरी। इसके पीछे की वजह थी कि कंपनी ने इस कार को बेहद ही खास तरीके से शोकेस किया था। सीधे शब्दों में कहें तो इनोवा हाईक्रॉस को काटकर शोकेस किया गया।
लेफ्ट साइड पर देखने से इनोवा हाईक्रॉस दिखती है, लेकिन राइट साइड से कार पूरी तरह से खुली हुई है। खुली हुई साइट से कार के इंटीरियर और इंटरनल पार्ट्स को आसानी से देखा जा सकता है। राइट साइड से कार के सेल्फ चार्जिंग सिस्टम, कर्टन शिल्ड एयरबैग, ईवी ड्राइव, टीएसस कैमरा सेंसर, पैसेंजर एयर बैग को देखा जा सकता है। इनोवा का मकसद ग्राहकों को प्री प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन दिखाना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS