इस विमानन कंपनी ने सरकार को दिया प्रस्ताव, भारत आकर यात्रियों को यूरोप लेकर जाएगा उनका विमान

इस विमानन कंपनी ने सरकार को दिया प्रस्ताव, भारत आकर यात्रियों को यूरोप लेकर जाएगा उनका विमान
X
कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से देश में बंद है विदेशी विमान सेवा। मई के अखिरी हफ्ते से शुरू हुई थी घरेलू विमान सेवा।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 23 मार्च से बंद हुई विदेशी उड्डानों को अभी तक नहीं खोला गया है। इसबीच लुफ्थांसा समूह विमानन कंपनी ने एक प्रस्ताव दिया है। जिसके तहत कंपनी के खाली विमान भारत आएंगे और यहां से केवल यूरोप जाने वाली उड़ानों से यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाएंगे। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में 23 मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लागू है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा की मांग बढ़ गई है। विदेश यात्रा की जल्दी खासकर उन प्रवासी भारतीयों को है। जिन्हें व्यावसायिक या व्यक्तिगत कारणों से वापस जाना है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, "लुफ्थांसा समूह ने प्रस्ताव दिया है कि यात्री रहित खाली विमान भारत आएं और यहां से केवल यूरोप जाने वाली उड़ानों में यात्रियों को लेकर जाएं। इस मामले में निर्णय लिया जाना बाकी है। वहीं लुफ्थांसा से कोई जवाब नहीं मिला है। जर्मन विमानन कंपनी की ओर से प्रस्ताव ऐसे समय आया है जब भारत में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाने के दौरान ही 23 मार्च से इंटरनेशनल और घरेलू विमान सेवा को रोक दिया गया था। इसके बाद लॉकडाउन जारी हो गया। इसके चलते पिछले ढाई महीनें से विमान सेवा पर रोक लगी हुई है। जबकि विमानन मंत्रालय ने घरेलू उडानों को मई के आखिरी हफ्ते से शुरू कर दिया था। अब विमानन कंपनी ने यूरोप के लिए विमान सेवा चलाने की मांग की है।

Tags

Next Story