Ayushman Card: जल्दी बनवा लें आयुष्मान कार्ड, मिलेगा 5 लाख तक का लाभ

Ayushman Card: केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। इन्हीं योजनाओं में एक आयुष्मान भारत योजना है। इस स्कीम का उद्देश्य गरीब लोगों और हर जरूरतमंद तक आर्थिक लाभ पहुंचाना होता है। इस स्कीम के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इसके बाद कार्डधारक को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलता हैं। अगर आप भी इस स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
मोबाइल नंबर
फोटो
आयुष्मान कार्ड का लाभ कौन उठा सकता है?
भूमिहीन लोग
परिवार का दिव्यांग सदस्य
ग्रामीण क्षेत्र के लोग
अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग
दिहाड़ी मजदूर
निराश्रित और आदिवासी या फिर ट्रांसजेंडर
बीपीएल कार्ड धारक
गरीबी रेखा के नीचे के लोग
कैसे करें आवेदन?
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा।
इसके बाद आपको संबंधित अधिकारी को अपने जरूरी दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,और एक मोबाइल नंबर देना है।
इसके बाद अधिकारी आपके दस्तावेजों की जांच करेगा।
इसके बाद जब आपके दस्तावेजों का सत्यापन हो जाएगा। कुछ दिन में ही आपका आयुष्मान कार्ड बनकर घर आ जाएगा।
आयुष्मान कार्ड के लिए एलिजिबिटी कैसे करें चेक?
एलिजिबिटी चेक करने के लिए सबसे पहले pmjay.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
इसके बाद होम पेज में एलिजिबिटी के विकल्प पर Click करें।
इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Generate OTP के ऑप्शन पर Click करें।
इसके बाद मोबाइल नंबर से प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरीफाई करें।
इसके बाद अपने राज्य का नाम चुने।
इसके बाद राशन कार्ड नंबर , फोन नंबर में से किसी एक का चयन करके सभी दी गई जानकारी को भरने के बाद सबमिट ऑप्शन पर Click करें।
इस तरह आप घर बैठे ही आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने की पात्रता चेक कर सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS