बजाज ऑटो ने पेश की CT110 X बाइक, DTS-i इंजन के साथ मिलेगा ये खास फीचर, कीमत भी बहुत कम

मुंबई। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बृहस्पतिवार को सीटी110 एक्स (CT110 X) की पेशकश के साथ अपनी सीटी रेंज की बाइकों का विस्तार किया, जिसकी कीमत 55,494 रुपये (एक्स-शोरूम) है। Bajaj Auto ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सीटी पोर्टफोलियो में सीटी110 एक्स मोटरसाइकिल सबसे उन्नत संस्करण है, जो 115 सीसी डीटीएस-आई इंजन द्वारा संचालित है और जिसमें सात किग्रा तक का वजन उठा सकने वाला एक रियर कैरियर लगा है। इसके अलावा यह सेमी नॉबी टायर एक स्कावयर ट्यूब और एकीकृत टैंक पैड जैसी अन्य विशेषताओं से लैस है।
बजाज ऑटो लिमिटेड में मोटरसाइकिल खंड के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा कि CT110 एक्स की पेशकश के साथ, हम बेहतर विशेषताओं के साथ एक अलग उत्पाद पेश कर रहे हैं, जो बेहतर फीचर्स, वाहन के माइलेज से कोई समझौता किये बगैर ज्यादा आरामदेह सफर देता है और इसमें टिकाऊपन है। उन्होंने कहा कि वाहन में लगा 1,285 मिमी का व्हीलबेस खराब और असमान सड़कों पर भी बेहतर स्थिरता प्रदान करेगा।
डिलीवरी की मांग को देखते हुए रखा जा सकता है भारी सामान
इस बाइक की सबसे खास बात इसकी लंबी सीट है। वर्तमान में ई-कॉमर्स व डिलीवरी (E-commerce and Delivery) की मांग लगातार बाद जा रही है। और इसके साथ ही डिलीवरी वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई कंपनियां अभी भी डिलीवरी के लिए दोपहिया वाहन का उपयोग करते हैं और ऐसे में बजाज भी इस क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। बजाज सीटी 110 एक्स में लंबी सीट दी गयी है ताकि पीछे आसानी से सामान को रखा जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS