Bike Lovers के लिए बुरी खबर, भारत में अब नहीं मिलेगी Bajaj Pulsar 180 बाइक!, वजह भी जान लीजिए

Bike Lovers के लिए बुरी खबर, भारत में अब नहीं मिलेगी Bajaj Pulsar 180 बाइक!, वजह भी जान लीजिए
X
बजाज कंपनी (Bajaj company) ने अपनी बाइक बजाज पल्सर 180 (Bajaj Pulsar 180) को बंद कर दिया है। इस बाइक को लेकर खबरे हैं कि बाजार में इसकी मांग नहीं है। लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से बंद को लेकर कन्फर्म नहीं किया है।

बजाज कंपनी (Bajaj company) ने अपनी बाइक बजाज पल्सर 180 सीसी (Bajaj Pulsar 180 cc) को बंद कर दिया है। हालांकि, कंपनी की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ऐसा क्यों किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाजार में बजाज पल्सर 180 की मांग कम होने के कारण कंपनी ने बंद किया है।

बजाज पल्सर 180 क्यों किया बंद

ऐसा माना जा रहा है कि कुछ समय से बजाज पल्सर 180 (Bajaj Pulsar 180) मोटरसाइकल (motorcycle) की सेल में कमी आ रही है, इसीलिए कंपनी ने बंद किया है। इसके साथ ही बजाज (Bajaj) नई पल्सर बाइक (New Pulsar Bike) लाने की तैयारी कर रही है।

Bajaj Pulsar 180 की कीमत और फीचर्स

बजाज पल्सर 180 (Bajaj Pulsar 180) की इंजन की बात की जाए तो यह 8,500rpm पर 17hp की पावर और 6,500rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क (Peak torque) जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 85,000 रुपये से 1.17 लाख रुपये के बीच है। इसके साथ ही इसका डिजाइन काफी आकर्षक है, इसमें एलईडी डीआरएल (LED DRLs) के साथ एक हैलोजन हेडलैंप (halogen headlamp) , कोणीय दर्पण, क्लिप-ऑन हैंडलबार (clip-on handlebar) , स्प्लिट-टाइप सीटें (split-type seats), ग्रैब रेल भी है। बाइक को और अधिक शानदार बनाने के लिए इसमें ब्लू बैकलाइट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। हालांकि, Bajaj Pulsar 180 को बंद कर दिया गया।

आपको बता दें कि Pulsar 180cc मॉडल को पहली बार 2019 में बंद कर दिया और बाद में इसे 180F से रिप्लेस किया गया। फिर फरवरी 2021 में बजाज ने 180F की जगह Pulsar 180 को लॉन्च किया। लेकिन अब कंपनी ने Pulsar 180 को भी बंद कर दिया है।

Tags

Next Story