Royal Enfield को टक्कर देने के लिए भारत में Bajaj-Triumph की पहली Made in India शानदान मोटरसाइकिल होगी लॉ़न्च, जानिए कीमत

Royal Enfield को टक्कर देने के लिए भारत में Bajaj-Triumph की पहली Made in India शानदान मोटरसाइकिल होगी लॉ़न्च, जानिए कीमत
X
यूनाइटेड किंगडम (UK) की मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायमफ (Triumph) अपनी पहली मेड इन इंडिया बाइक (Made in India) को जल्द पेश कर सकती है।

यूनाइटेड किंगडम (UK) की मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायमफ (Triumph) अपनी पहली मेड इन इंडिया बाइक (Made in India) को जल्द पेश कर सकती है। इस आगामी सिंगल-सिलेंडर बाइक (Upcoming Single-Cylinder Bikes) को पहली बार टेस्टिंग के समय देखा गया है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि ट्रायमफ के नई मोटरसाइकिल प्रोडक्शन के बेहद करीब है। इस नई बाइक को बजाज और ट्रायमफ की साझेदारी (Bajaj and Triumph Partnership) के साथ ऑटो दुनिया में लाया जा रहा है। ये दोनों कंपनी की साझेदारी में बनी पहली बाइक है। लुक में ये एकदम ट्रायमफ की सस्ती बाइक (Upcoming Bike) के जैसी ही लग रही है।

इस नई बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल (Royal Enfield Motorcycle) से हो सकता है। भारत में लॉन्च होने के बाद दुनियाभर के अन्य देशों में भी इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा। संभावना है कि इस नई बाइक को 300 से 500 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन में पेश किया जा सकता है।

बजाज और ट्रायम्फ के बीच साझेदारी

साल 2017 में बजाज और ट्रायम्फ कंपनी के बीच साझेदारी को लेकर ऐलान किया गया था। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर साल 2022 साझेदारी के लिए दस्तखत किए गए थे। ऐसे में बजाज के साथ ट्रायमफ बाइक का निर्माण करेगी। जबकि, बाइकों की डिजाइनिंग और इंजीनियरिंग यूके का ब्रांड ट्रायमफ करेगा।

2022 में नहीं 2023 में लॉन्च होगी ये नई बाइक

बजाज और ट्रायम्फ की साझेदारी के बाद आगमी बाइक को लेकर ऐसा अनुमान लगया गया था कि इसे साल 2022 में पेश किया जाएगा। हालांकि, अब साल 2023 तक टाल दिया गया है। ऐसे में इसके लुक को लेकर 2022 के अंतिम तक या 2023 की शुरुआती महीने में जानकारी सामने आ सकती है।

संभावित कीमत- 2 लाख रुपये

नई बजाज-ट्रायमफ मोटरसाइकिल की कीमत को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 2 लाख रुपये में भारत में लाएगी. इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और मीटिओर 350 से हो सकता है। साल 2023 में नई बजाज-ट्रायमफ बाइक को लॉन्च किया जा सकता है। इसी के बाद अन्य देशों में इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा. बजाज के साथ ट्रायमफ की साझेदारी करने का सबसे बड़ा कारण है कि ये भारत में किफायती बाइकों को लाकर भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाना चाहती है।

Tags

Next Story