Bank Holidays: अगले 2 हफ्ते में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लीजिए छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday October 2022: अक्टूबर का महीना अपने साथ कई त्योहार (festivals) लेकर आता है। आधा महीना बीत चुका है और बचे हुए दिनों में धनतेरस (Dhanteras), दिवाली (Diwali) समेत कई त्योहार आने वाले हैं। त्योहारों के आने का मतलब है कि बैंक की छुट्टियां (bank holidays) रहेंगी। वहीं दूसरी तरफ दिवाली के समय में लोग जमकर खरीदारी करते हैं, जिस वजह से मार्केट में पैसों की डिमांड भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप में पैसे के लेनदेन से जुड़ा है तो उसे निपटाने के लिए बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट (list of holidays) जरूर चेक कर लें। वरना कहीं ऐसा ना हो कि आप घर से निकल गए और बैंक बंद होने की वजह से आपका काम न हो पाए।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट को देखें तो अगले आने वाले 14 दिनों में से 9 दिन बैंक का कामकाज बंद रहेंगे। दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज के मौके पर बैंक बंद होंगे। इस लिस्ट में राज्यों की छुट्टियां भी शामिल की जाती हैं, जिस दिन केवल उन्हीं में अवकाश रहता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि अक्टूबर के बचे हुए महीने में आपके राज्य में कितने दिन बैंक खुलेंगे, इसके लिए आप नीचे दी गई बैंक हॉली डे लिस्ट चेक कर सकते हैं।
अक्टूबर 2022 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट (List of Bank Holidays in October 2022)
16 अक्टूबर – रविवार
18 अक्टूबर – कटि बिहू ( केवल असम में छुट्टी)
22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
23 अक्टूबर – रविवार
24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी (गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल छोड़ सभी जगह छुट्टी)
25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)
26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस (अहमदाबाद,बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर में छुट्टी)
27 अक्टूबर – भाई दूज ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)
30 अक्टूबर – रविवार
31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन (रांची, पटना और अहमदाबाद में छु्ट्टी)
बैंकों की ऑनलाइन सुविधाएं रहेगी चालू
डिजिटल के इस दौर में लगभग सभी बैंकों ने नेट बैंकिंग की शुरूआत कर दी है। ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ग्राहक बैंक ब्रांच के बंद होने के बावजूद भी अधिकतर काम निपटा सकते हैं। लेन-देन ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम आसानी से हो जाती है। अगर आपका बैंक के छुट्टी के दिन कोई जरूरी काम हो तो आप ऑनलाइन घर बैठे ही उसे निपटा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS