Bank Closed: अगले महीने इन 13 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा ले अपने सारे काम

Bank Closed: अगले महीने इन 13 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा ले अपने सारे काम
X
31 दिनों में 13 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, लगातार इतने दिनों की होगी छुट्टी

आने वाले महीने में अगर आप को बैंक में काम हैं तो समय पर नहीं निपटा लें, अन्यथा आप को नगदी से लेकर चेक क्लियर (Check Clear) न होने जैसी समस्याओं से दो चार होना पड सकता है। इसकी वजह अगस्त माह में 13 दिनों तक बैंक की छुट्टी होना है। जी हां 13 दिनों तक (Bank Closed) बैंक बंद रहेंगे। इससे आप का काम प्रभावित हो सकता है। बैंक बंद (Bank Closed) होने की वजह त्योहार से लेकर अन्य छुट्टियां होना है। वहीं इन छुट्टियों की शुरुआत महीने के पहले दिन से शुरू हो जाएगी। इसमें 1 अगस्त को बकरीद से 2 को रविवार और फिर 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण लगातार 3 दिनों तक बैंकों का (Bank Holiday's) अवकाश रहेगा। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो इन (Bank Holiday) छुटि्टयों से पहले ही निपटा लें।

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

तारीख - बंद रहने का कारण

1 अगस्त - बकरीद

2 अगस्त -रविवार

3 अगस्त -रक्षाबंधन

8 अगस्त -दूसरा शनिवार

9 अगस्त -रविवार

11 अगस्त -श्री कृष्ण जन्माष्टमी

15 अगस्त -स्वतंत्रता दिवस

16 अगस्त -रविवार

21 अगस्त -तीज (हरितालिका)

22 अगस्त -गणेश चतुर्थी, चौथा शनिवार

23 अगस्त -रविवार

30 अगस्त -रविवार, मुहर्रम

31 अगस्त -ओणम

Tags

Next Story