Bank Holidays April 2021 : अगले महीने बैंकों में छुट्टियों की रहेगी भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो रही है। इनकम टैक्स (Income Tax), बचत (Saving) और बैंकिंग (Banking) से जुड़े कई कामों में बदलाव होंगे। अप्रैल में अगर आपका कोई बैंकिंग से जुड़ा जरूरी काम है तो आपको थोड़ा पहले से अलर्ट (Alert) रहना होगा, क्योंकि अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले से ही उन छुट्टियों के बारे में जान लें ताकि आपका कोई काम अटक न जाए। यहां तक की अप्रैल 2021 में बैंक सिर्फ 17 दिन ही खुलेंगे। बैंक 27 मार्च से 4 अप्रैल 2021 के दौरान दो ही दिन खुलेंगे। तो आइए आपको बताते हैं कि किस किस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
अप्रैल में बैंक का पहला कामकाज तीन तारीख को होगा
अप्रैल 2021 में बैंक का पहला कामकाज का दिन 3 तारीख को होगा। दरअसल, 1 अप्रैल को बैंकों के सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग के कारण ग्राहक सेवा कार्य नहीं होंगे। फिर दो अप्रैल यानी शुक्रवार को गुड फ्राइडे (Good Friday) की छुट्टी होगी। इसके बाद 4 अप्रैल को रविवार है। बाबू जगजीवन राम जयंती पर 5 अप्रैल को अवकाश रहेगा।
यहां जानें कब और किस वजह से बैंक रहेंगे बंद
बैंकों में हालांकि सभी राज्यों में 15 दिन छुट्टी नहीं रहेगी क्योंकि कुछ त्योहार या उत्सव पूरे देश में एकसाथ नहीं मनाए जाते हैं। तेलुगु नववर्ष, बिहू, गुड़ी पड़वा, वैशाख, बिजु फेस्टिवल और उगाडी पर 13 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अगले ही दिन यानी 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। फिर 15 अप्रैल को हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल की कुछ राज्यों में छुट्टी रहेगी। इसके बाद 21 अप्रैल को रामनवमी (Ramanavami) और 25 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा। साथ ही बैंकों में 10 और 24 अप्रैल को दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। वहीं 4, 11 और 18 अप्रैल को रविवार का अवकाश है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS