Bank Holidays February 2022: आपके राज्य में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

हर महीने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) पहले ही सामने आ जाती है। इनमें दूसरे-चौथे शनिवार (Second and Fourth Saturday Bank Closed) और रविवार की छुट्टियों (Sunday Holiday) के अलावा भी सरकारी छुट्टियां शामिल होती है। साल 2022 का सेकंड मंथ यानी फरवरी (February Bank Holiday List) भी नजदीक है, ऐसे में पहले से ही बैंक छुट्टियों के बारे में जान लेना सही रहेगा। जिससे आपके लिए अपना बैंक संबंधित कार्यों को लेकर शेड्यूल बनाना आसान हो सकेगा। आरबीआई (RBI) द्वारा फरवरी महीने में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट (February Bank Holiday List 2022) जारी कर दी गई। इसके मुताबिक इस महीने बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे। आइए आपको बताते हैं कि बैंक कब-कब और किन-किन राज्यों में बंद रहेंगे...
12 दिनों के तक बंद रहेंगे बैंक
बैंकों की छुट्टी देश के हर राज्य में अलग-अलग दिन होती है। बता दें कि बैंक को दी जाने वाली छुट्टियों में राज्य के त्यौहार या किसी खास अवसर के हिसाब से भी होती है। जिस वजह हर राज्य में बैंक की छुट्टियां भी अलग-अलग हो सकती है। हालांकि, दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार के दिन देश के सभी बैंकों की छुट्टी होती है। अगर आपको भी फरवरी माह में कोई जरूरी काम निपटाना है तो छुट्टियों की लिस्ट पहले ही देख लें।
फरवरी की बैंक होलीडे लिस्ट
- 2 फरवरी- गंगटोक में सोनम लोछर के अवसर पर बैंकों की छुट्टी होगी।
- 5 फरवरी- बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के अवसर पर भुबनेश्वर, कोलकाता और अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
- 6 फरवरी- देश के सभी बैंकों की रविवार की छुट्टी है।
- 12 फरवरी- देश के सभी बैंक दूसरे शनिवार के कारण बंद रहेंगे।
- 15 फरवरी- मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिवस या लुई-नगाई-नी के मौके पर कानपुर, इंफाल और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
- 16 फरवरी- चंडीगढ़ में गुरु रविदास जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 18 फरवरी- डोलीजात्रा के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
- 19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों बंद रहेंगे।
- 20 फरवरी- देश के सभी बैंक रविवार के कारण बंद रहेंगे।
- 26 फरवरी- महीने के चौथ शनिवार होने पर सभी बैंक बंद रहेंगे
- 27 फरवरी- सभी बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS