Bank Closed: इस साल के आखिरी महीनें December में 14 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

साल 2020 का आखिरी महीना आने में कुछ ही दिन बाकी है। साल अंत होने के साथ ही लोगों के बैंक और खातों से जुडे कई खास काम होते हैं, जो साल के अखिरी महीनें यानि दिसंबर में पूरे करने जरूरी हैं। अगर आप का भी बैंक से जुडा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। इसकी वजह इस महीनें एक या दो दिन नहीं बल्कि 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें शनिवार और रविवार से लेकर क्रिसमस समेत अन्य जयंती और त्योहार का होना है। हम आपको बता रहे हैं कि कब और किस वजह व दिन बैंक बंद रहेगा। इसे देखकर आप पहले ही जान सकेंगे कि बैंक कब बंद रहेंगे।
इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक, नहीं हो सकेगा आपका काम
तारीख बैंक की छुट्टी होने की वजह
3 दिसंबर 2020 कनकदास जयंती/फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर
6 दिसंबर 2020 रविवार
12 दिसंबर 2020 दूसरा शनिवार
13 दिसंबर 2020 रविवार
17 दिसंबर 2020 लॉसोन्ग फेस्टिवल
18 दिसंबर 2020 डेथ एनिवर्सरी यू सो सो थम
19 दिसंबर 2020 गोवा लिबरेशन डे
20 दिसंबर 2020 रविवार
24 दिसंबर 2020 क्रिसमस फेस्टिवल
25 दिसंबर 2020 क्रिसमस
26 दिसंबर 2020 चौथा शनिवार
27 दिसंबर 2020 रविवार
30 दिसंबर 2020 यु कीअंग नांगबाह
31 दिसंबर 2020 इयर्स ईव
इस माह 14 दिनों तक बैंक के अवकाश में सप्ताहिक अवकाश जैसे रविवार से लेकर दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं। इसके साथ ही कई ऐसे त्योहार और जयंती हैं। इनमें उसी राज्य के बैंक बंद रहेंगे। जिसमें यह जयंती और त्योहार मनाये जाते हैं। इसके अलावा देश भर के दूसरे राज्यों में बैंक खुलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS