Bank Holidays May 2021: इस बार 12 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, कम हो सकता है काम करने का समय, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays May 2021: इस बार 12 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, कम हो सकता है काम करने का समय, देखें पूरी लिस्ट
X
Bank Holidays May 2021: मई माह में बैंक 12 दिनों तक रहेंगे बंद। त्योहारों के साथ ही शनिवार और रविवार की छुट्टी भी है शामिल। जाने किस दिन और कौन सी तारीख में बैंक में नहीं होगा काम।

Bank Holidays: देश में कोरोना की (Coronavirus Second Wave) दूसरी लहर तबाही मचा रही है। इसबीच कई वैज्ञानिक और शोध संस्थान अगाह कर चुके हैं कि मई माह इस से भी घातक साबित हो सकता है। इसी को देखते हुए बैंकों की संस्था (SLBS) एसएलबीएस बैंककर्मियों के काम काज करने के समय को घटाने की मांग कर रही है। इन सभी के बीच मई माह में बहुत सी शादी से लेकर लोगों को बैंक से जुड़े तमाम काम भी है। ऐसे में यह खबर आप के लिए बहुत काम की साबित हो सकती है। बता दें कि मई माह में बैंकों के काम करने का समय कम हो या न हो, बैंक 12 दिनों तक बंद रहेंगे। इसकी वजह बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday's) होना है। अगर इसबीच आप को बैंक में कोई काम है तो इसे पहले ही निपटा लें। अन्यथा आप को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

12 दिनों बंद रहेंगे बैंक देखें पूरी लिस्ट

तारीख - त्योहार

1 मई 2021- महाराष्ट्र दिन के साथ ही मजदूर दिवस। इस वजह से कोलकाता, मुंबई, पटना, हैदराबाद, गुहवाहटी, बेंगलुरु, नागपुर, चेन्नई और तिरुवंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

2 मई 2021- रविवार की छुट्टी बैंक बंद रहेंगे।

7 मई 2021 -जुमत एल विदा रमजान का आखिरी जुम्मा नमाज पढ़ा जाएगा। ऐसे में जम्मू कश्मिर और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे।

8 मई 2021 -महीने का दूसरा शनिवार पर बैंक की छुट्टी रहेगी।

9 मई 2021 -रविवार की छुट्टी

13 मई 2021- Id-Ul-Fitr है। इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

14 मई 2021- रमजान ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंति के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।

16 मई 2021- रविवार की छुट्टी

22 मई 2021- महीने का चौथा शनिवार है। बैंकों की छुट्टी रहेगी।

23 मई 2021- रविवार की छुट्टी

26 मई 2021- को बुद्ध पूर्णिमा है। इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

30 मई 2021- रविवार की छुट्टी

बता दें कि यह सभी बैंक हॉलीडे RBI की बेवसाइट के मुताबिक है। इनमें कई छुट्टियां ऐसी है जो स्थानीय और राज्य स्तर पर प्रभावी होती है। ऐसे में उक्त राज्य के बैंक ही बंद रहेंगे। दूसरे राज्यों के बैंक खुले रह सकते हैं। साथ ही शनिवार और रविवार लगभग देश के सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहती है।

Tags

Next Story