Bank Holidays January 2022: साल के पहले महीने 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays January 2022: साल के पहले महीने 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट
X
Bank Holidays January 2022: इस बार नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2022 में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे। आइए बताते हैं कि बैंक कब-कब और कहां-कहां बंद रहेंगे...

बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (check RBI list) साल और महीनों के हिसाब से पहले ही जारी हो जाती हैं। इनमें दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार शामिल है। वहीं, इस बार नए साल (New Year) के पहले महीने यानी जनवरी 2022 (Bank Holidays January 2022) में बैंक 16 दिन बंद (Banks closed for 16 days) रहेंगे। ऐसे में अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई कार्य है तो उसे निपटाने के लिए जाने से पहले जान लें कि जनवरी माह में किस-किस दिन बैंक बंद रहेगा। आइए बताते हैं...

साल का पहला महीना नई उम्मीदों के साथ नए-नए कामों को भी हमारे लिए लेकर आता है। जो कार्य बीते साल पूरे न हो पाए उन्हें हम नए साल पर पूरा करने की ठान लेते हैं। साल के पहले महीने जनवरी में इस बार 5 रविवार पड़ रहे हैं। इसके अलावा 5 शनिवार में दूसरे और चौथे शनिवार में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा अन्य कारणों से 11 दिन के लिए भी बैंक बंद रहेंगे। जबकि बैंक के ऑनलाइन काम जैस- लेने-देन वाले कार्य हो सकते हैं। हालांकि, बैंक की 16 दिनों की छुट्टियां कुछ ही राज्यों में होंगी।

जनवरी 2022 को बैंक हॉलिडे लिस्ट

  • 01 जनवरी, शनिवार- इस दिन नए साल के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ये चेन्नई, आइजोल, गंगटोक और शिलांग में बंद रहने वाले हैं।
  • 02 जनवरी, 2022 को रविवार होने के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
  • 3 जनवरी, सोमवार को आइजोल और गंगटोक में न्यू ईयर्स सेलिब्रेशन या लासूंग के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 4 जनवरी, मंगलवार को गंगटोक में लासूंग के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 8 जनवरी को दूसरा शनिवार है, इसलिए सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 जनवरी को रविवार है इसलिए सभी बैंकों की छुट्टी है।
  • 11 जनवरी, मंगलवार को मिशनरी दिवस के तौर पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 जनवरी, बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर कोलकता में बैंक बंद होंगे।
  • 14 जनवरी, शुक्रवार को मकर संक्रांति और पोंगल के तौर पर अहमदाबाद व चेन्नई में बैंकों की छुट्टी है।
  • 15 जनवरी शनिवार को उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति पर्व/संक्रांति/ माघे संक्रांति/ पोंगल/ थिरूवल्लूवर दिवस के तौर पर चेन्नई, गंगटोक, बेंगलुरु और हैदराबाद में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
  • 16 जनवरी को रविवार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 जनवरी, मंगलवार को थाईपुसम उत्सव के कारण चेन्नई में बैंकों की छुट्टी है।
  • 22 जनवरी को चौथा शनिवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 जनवरी को रविवार है इसलिए सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के तौर पर देश के अधिकतर बैंक बंद होंगे।
  • 30 जनवरी को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी होगी।

Tags

Next Story