Bank Holidays: सितंबर के बचे दिनों में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in September 2022: सितंबर का आधा महीने करीब-करीब बीत चुका है। देश में अब त्योहारों का सीजन शुरु होने जा रहा हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आपको बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी हो। अगर सितंबर महीने के इन बाकी दिनों में आपका बैंक से जुड़ा कोई काम हैं तो आप बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देख लें।
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, सितंबर के महीने में कुल 13 दिन बैंक में छुट्टी थी। इनमें से अब तक 8 छुट्टियां बीत चुकी हैं। महीने के बाकी बचे हुए 16 दिनों में 5 दिन बैंक का कामकाज बंद रहेगा। बता दें कि आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट में स्थानियों छुट्टियों को भी शामिल किया जाता है। ऐसे में आपके इलाके में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे, यह जानने के लिए आपको छुट्टियों की लिस्ट देखनी होगी।
सितंबर महीने में बैंक छुट्टियों की लिस्ट
18 सितंबर 2022: रविवार
21 सितंबर 2022: श्री नारायणा गुरु समाधी दिवस (तिरुवनंतपुरम और कोच्ची)
24 सितंबर 2022: चौथा शनिवार
25 सितंबर 2022: रविवार
26 सितंबर 2022: नवरात्रि स्थापना (जयपुर और इंफाल)
बैंक की ऑनलाइन सेवा का उठाएं फायदा
आज के इस डिजिटल दौर में अधिकतर बैंक की सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आप बैंक की छुट्टी के दिन भी मोबाइल बैंकिग और नेट बैंकिग के जरिए अपने जरुरी काम निपटा सकते हैं। साथ ही आप बैंकों के ऐप के जरिए भी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS