Bank Holidays List: इस माह 9 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानिए किस दिन और क्यों

अगर इस महीनें आप को भी बैंक से जुडे काम हैं तो यह खबर जरूर पढे लें। जी हां अक्सर जिस दिन हमें बैंक में जरूरी काम हो और इतेफाकन बैंक बंद मिलें तो सारा काम खराब हो जाता है। इसी को देखते हुए हम बता रहे हैं कि इस माह कितने दिन बैंक बंद रहेंगे और क्यों। ऐसी स्थिती में आप अपने बैंक से जुडे काम या तो पहले निपटा लें या इन्हें बाद में भी कर सकते हैं। इस बार सितंबर माह में वैसे तो ज्यादा त्योहार नहीं हैं, लेकिन रविवार और शनिवार समेत एक दो क्षेत्रिय त्योहारों की वजह से बैंक माह में 9 दिन बंद रहेंगे। जानिए किस किस दिन बंद रहेंगे बैंक।
सितंबर महीने में इस दिन रहेंगी बैंक की छुट्टियां
2 सितंबर 2020- पंग-लहाबसोल/श्री नारायण गुरु जयंति- केरल क्षेत्र में छुट्टी
6 सितंबर 2020- रविवार
12 सितंबर 2020- दूसरा शनिवार
13 सितंबर 2020- रविवार
17 सितंबर 2020- महालय अमावस्या- अगरतला, बेंगलुरू और कोलकाता क्षेत्र
20 सितंबर 2020- रविवार
21 सितंबर 2020- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
26 सितंबर 2020- चौथा शनिवार
27 सितंबर 2020- रविवार
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, यह बैंकों की छुट्टी सरकारी के साथ ही प्राइवेट में भी रहेगी। हालांकि शनिवार और रविवार को छोडकर कुछ प्राइवेट बैंक क्षेत्रिय त्योहारों पर खुले रह सकते हैं। वहीं बैंकों की छुट्टी होने पर भी आप ऑनलाइन और इंटरनेट बैकिंग के जरिये बैंक से जुडे अपने कुछ काम निपटा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS