Festival Session से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को दिया ये ऑफर, अब होम से लेकर कार लोन पर मिलेगी छूट

त्योहारी सीजन में जहां कार कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए नई नई कारें लॉन्च कर रही है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने ग्राहकों के लिए (Home Loan) होम लोन से कार लोन में छूट दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोन लागू दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। इसके साथ ही बैंक प्रोसेसिंग शुल्क भी माफ करने का ऐलान किया है। इसका फायदा बैंक से होम लोन या वाहन लोन लेने वाले ग्राहकों को मिलेगा।
वहीं बैंक अधिकारियों के अनुसार, अगले महीने आने वाले (Festival Session) त्योहारी सीजन में बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिटेल लोन ऑफर की शुरुआत के साथ, निष्ठावान ग्राहकों को ऑफर देने निर्णय किया है। इसके साथ ही बैंक नये ग्राहकों को होम या फिर कार लोन लेने पर शिफ्टिंग पर आकर्षक प्रस्ताव भी देगा। इस ऑफर के तहत लोन लेने वाले ग्राहकों की ब्याज दरें भी कम रखी गई हैं और ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस में भी छूट दी गई है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ही नहीं देश का दूसरा सबसे बडा सरकारी (PNB Bank) पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए कुछ ऐसे ही ऑफर शुरू करने जा रहा है। बैंक के अनुसार, वह फेस्टिव बोनांजा ऑफर के तहत अपने कुछ बड़े रिटेल प्रोडक्ट जैसे कार लोन, होम लोन और कुछ दूसरे लोन में सभी तरह के अपफ्रंट, प्रोसेसिंग चार्ज और डॉक्यूमेंट चार्ज को बिल्कुल फ्री कर देगा। ग्राहक बैंक के इस ऑफर का फायदा पूरे देश में उठा सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS