Bank of Baroda दे रहा है सस्ती कीमत में मनपसंद प्रॉपर्टी खरीदने का मौका, 19 अप्रैल को Mega e Auction

क्या आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं या फिर प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने की योजना बना रहे हैं? तो ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, 19 अप्रैल, मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा प्रॉपर्टी खरीदने का शानदर मौका देगा। इस दिन ये बैंक ई-ऑक्शन (E-Auction) को आयोजित कर रहा है। इस दौरान सस्ती और मनपसंदीदा प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिल सकेगा।
रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी पर नीलामी
बैंक ऑफ बड़ौदा के ई-ऑक्शन (Bank of Baroda Mega e Auction) में घर-मकान, दुकान, ऑफिस स्पेस और इंडस्ट्रियल स्पेस की नीलामी लगेगी। इन सभी प्रॉपर्टी को अलग-अलग बजट के साथ खरीदा जा सकेगा। बैंक का कहना है कि इस आयोजन में कोई भी शख्स शामिल हो सकता है और अपनी मनपसंद प्रॉपर्टी की बोली लगाकर खरीद सकता है। इसके अलावा BoB का ये भी कहना है कि ऐसे लोग जो लोन के जरिए प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं उन्हें भी इस ऑक्सन में मौका दिया जाएगा। साथ ही कम दरों के प्रॉपर्टी लोन मिल सकेगा।
ये है शुरुआती रिजर्व प्राइस
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ई-ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, गुजरात के अहमदाबाद और साबरकांठा स्थित प्रॉपर्टी की नीलामी होगी। ई-ऑक्शन में प्रॉपर्टी को रिजर्व करने के लिए शुरुआती रिजर्व प्राइस 5 लाख 40 हजार रुपये से 1 करोड़ 50 लाख रुपये तक है। अधिक जानकारी के लिए https://www.bankofbaroda.in/e-auction/e-auction-property-search पर जा सकते हैं।
बैंको द्वारा किन प्रॉपर्टी की लगाई जाती है बोली
लोन की वसूली के तौर पर जब्त की जाने वाली प्रॉपर्टी की नीलामी बैंकों द्वारा लगाई जाती है। बैंक इसकी बोली लोन रकम की भरपाई के लिए करते हैं। इनमें उन्हीं लोगों की प्रॉपर्टी शामिल होती हैं जो बैंक से लोन लेते हैं और फिर उसे चुका नहीं पाते हैं। अपने पैसों को वसूल करने के लिए बैंक इनकी प्रॉपर्टी को जब्त किया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS