Bank Strike: इस महीने लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल पर उतरे बैंक कर्मचारियों ने रखी ये मांगे...

जून के आखिरी सप्ताह में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी हड़ताल (Bank Strike) पर जा सकते हैं। दरअसल, नौ बैंक यूनियनों की एक संयुक्त संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
वहीं अगर कर्मचारी हड़ताल करते हैं तो लगातार 3 दिन बैंक बंद (Bank Close) रहेंगे, क्योंकि 25 को महीने का चौथा शनिवार और 26 को रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। तो 27 जून को सोमवार है, इसी दिन हड़ताल (Protest) की चेतावनी दी गई है।
क्या है की बैंक कर्मचारियों की मांग:-
उनका कहना है कि बैंकों में सप्ताह में सिर्फ पांच दिन काम होना चाहिए। प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) की अधिकांश बड़ी कंपनियों में यह नियम लागू है। यूएफबीयू (UFBU) ने अब कहा है कि 5 दिन काम और पेंशन संबंधी उनकी मांगें अगर सरकार ने नहीं मानीं तो सरकारी बैंकों के कर्मचारी 27 जून को हड़ताल पर रहेंगे। साथ ही उनकी मांगों में सभी पेंशनभोगियों के लिए पेंशन योजना में संधोशन और राष्ट्रीय पेंशन योजना को खत्म करना है। इसके अलावा सभी बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना भी शामिल है।
वहीं, अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC) की महासचिव सौम्या दत्ता ने कहा कि देश भर के करीब 7 लाख कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे। आपको बता दें कि यूएफबीयू (UFBU) के अधीन आने वाले नौ बैंक यूनियन में अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC), अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) शामिल हैं। वहीं इस हड़ताल के चलते 3 दिन बैंक बंद रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS