कल तक निपटा लें Bank से जुड़े जरूरी काम, नहीं तो हो जाएंगे परेशान, लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली। अगर आपका कोई बैंक से संबंधित जरूरी काम पेंडिंग है तो आपके पास बस कल तक का ही समय है क्योंकि कल के बैंक चार दिनों के लिए (Bank Holiday) बंद होने वाले हैं। अगर कल आप अपना बैंक से संबंधित काम नहीं निपटा पाते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आने वाले दिनों में चार दिन लगातार बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सरकारी बैंकों को प्राइवेट क्षेत्र को सौंपने के सरकार के कदम के खिलाफ बैंक राष्ट्रव्यापी हड़ताल (National Strike) पर जा रहे हैं। 15 और 16 मार्च को बैंकों की हड़ताल होगी। इस कारण (Banking Working) बैंकिंग कामकाज प्रभावित रहेगा। इन 6 दिनों में पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
इन तारीखों में बंद रहेंगे बैंक
आज यानी 11 मार्च को महाशिवरात्रि (MahaShivRatri) के पर्व के कारण बैक बंद हैं। इसके बाद 13 मार्च से 16 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। 13 मार्च को दूसरा शनिवार है और 14 मार्च को रविवार को बैंक की छुट्टी के कारण बैंकों में कामकाज नहीं हो सकेगा। इसके बाद 15 और 16 मार्च को हड़ताल के कारण बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा।
क्यों किया गया हड़ताल का ऐलान
बता दें कि पब्लिक सेक्टर के बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के मुताबिक, यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने बैंकिंग इंडस्ट्री में 15 मार्च और 16 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया है। दरअसल, इस बार बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि इस साल सरकार दो सरकारी बैंकों और एक (Insurance Company) इंश्योरेंस कंपनी का निजीकरण करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS