Gold Silver Price: धनतेरस और दिवाली में आसमान पर होंगे सोना-चांदी के भाव, एक्सपर्ट से जानिए कब खरीदने में है समझदारी

Gold Silver Price: अगर आप धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali) के मौके पर सोना-चांदी (gold and silver) खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह बेहद जरूरी खबर है। त्योहारी सीजन (festive season) शुरू होने के साथ ही भारतीय बाजार में सोने और चांदी के भाव (gold silver price) रफ्तार से बढ़ रहे हैं। नवरात्रि के शुरूआती दिनों में सोना 49000 रुपये 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जोकि अब 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। चांदी की कीमत में तो बीत दिन ही 4000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी (gold silver) किस तरह ट्रेड करेगा और खरीदारी करने का बेस्ट समय क्या रहेगा।
समाचार एजेंसी रायटर्स पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी बैंकों द्वारा भारत में सप्लाई की जाने वाले सोने में भारी कटौती की गई है। बैंक के अधिकारियों ने बताया कि चीन और तुर्की जैसे देशों से सोने पर बेहतर प्रीमियम मिल रहा है। इसी वजह से बैंकों ने भारत के बजाय इन देशों में सोने की सप्लाई अधिक कर दी है। सितंबर महीने के गोल्ड आयात में 30 फीसदी की गिरावट आई है। दूसरी ओर तुर्की का सोना आयात 543% तक बढ़ गया है जबकि चीन में सोने का आयात 40% उछाल के साथ पिछले 4 साल के मुकाबले उच्च स्तर पर है। वहीं त्योहारों का सीजन आने से भारतीय बाजार में सोना-चांदी की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। बढ़ती डिमांड का सीधा असर कीमतों पर देखने को मिल रहा है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दाम में और अधिक तेजी देखने को मिलेगी। ऐसे में शार्ट टर्म में सोना-चांदी पर निवेश करके मुनाफा कमाने का यह अच्छा समय है।
सोना-चांदी हो रहा महंगा
बीते कारोबार दिन मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। 10 ग्राम सोने ने 51000 रुपये के पार कारोबार किया जबकि चांदी आज के दिन में ही 4000 रुपये महंगा हुआ। सोना 51,718 रुपये 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा था। दशहरा, दिवाली और उसके बाद शादियों के सीजन आने से सोना-चांदी के रेट बढ़ने की प्रबल संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS