खूशखूबरी! अब बिना डेबिट कार्ड के सिर्फ Aadhaar OTP के जरिए कर सकेंगे UPI Payment, जानिए पूरी जानकारी

आज के समय में डिजिटल पेमेंट से ज्यादातर लोग वाकिफ है। इसे आसान बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ऐप्स (Online Transaction APPS) भी मौजूद हैं। डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई (UPI) यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface) मनी ट्रांसफर की सुविधा देती है। जिसके जरिए कई ऐप्स जुड़कर सिंगल टैप पर लेनदेन की प्रक्रिया को पूरा करने में मदद करते हैं। वहीं, अब इसे और ज्यादा आसान बनाने के लिए 15 मार्च, 2022 से आधार ओटीपी (Aadhaar OTP) की सुविधा को शुरू किया जा सकता है। ऐसे में यूपीआई सर्विस (UPI Service) और आसान हो सकेगी। इसके लिए अब आपको अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) को एंटर नहीं करना पड़ेगा।
आधार से यूपीआई ट्रांजेक्शन
आपको बता दें कि 15 मार्च से बैंक खाताधारक यूपीआई सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं। ग्राहक ट्रांजेक्शन के लिए डेबिट कार्ड (Debit Card) की जगह आधार (Aadhaar Card) और ओटीपी (OTP) का यूज कर सकेंगे। इस प्रोसेस में मोबाइल नंबर, स्कैनर और यूपीआई आईडी में से एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा मिलती है। हालांकि, इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए बैंक खाते से आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी है। जिसके बाद आप आसानी से यूपीआई सर्विस को भी एक्टिवेट कर सकेंगे।
ऐसे जानें किस बैंक खाते से लिंक है आधार नंबर
अगर आप ये जानना चाहते है कि आपका आधार नंबर किस बैंक खाते से लिंक है या फिर नहीं है तो इसके लिए आप ऑनलाइन तरीके को भी अपना सकते हैं। आइए आपको आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होने या न होने की जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताते हैं...
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब चैक योर आधार एंड बैंक अकाउंट पर क्लिक कर लें।
- इसके बाद अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड एंटर करें।
- इसके बाद आधार से लिंक फोन नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।
- इसके बाद लॉग इन करें और फिर यहां पर आपको बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी दिख जाएगी।
- इस प्रोसेस से आप जान सकेंगे कि आधार से बैंक जुड़ा है या नहीं।
आपको बता दें कि सितंबर साल 2021 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा सबसे पहले इस फीचर लाया गया था। जिसके लिए एनपीसीआई ने एक सर्कुलर भी जारी किया था। इसमें बैंको निर्देशों का पालन करने कि लिए 15 दिसंबर तक कहा गया था, लेकिन अब इस डेट को आगे बढ़ाकर 15 मार्च, 2022 कर दिया है। जिसके बाद हर बैंक अपने ग्राहकों आधार ओटीपी की सर्विस प्रदान करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS