Bank Holidays: कल से 6 दिनों की छुट्टियां, जानें आपके शहर में किस दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Diwali Holidays 2022: त्योहारी महीने (festive month) अक्टूबर में अब केवल 10 दिन बचे हैं। महीने के आने वाले दिनों में धनतेरस (Dhanteras), दिवाली (Diwali), भाई दूज (Bhai Dooj), छठ पूजा (Chhath Puja) जैसे त्योहार हैं। इन्हीं कारणों की वजह से महीने के 10 दिनों में 6 दिन बैंक बंद (banks closed) रहेंगे। ऐसे में अपने काम को निपटाने के लिए बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट (list of holidays) चेक कर लें।
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) लिस्ट देखें तो 22 अक्टूबर से अगले 6 दिनों तक बैंकों का कामकाज बंद रहेगा। 22 अक्टूबर को धनतेरस, 23 अक्टूबर को रविवार, 24 अक्टूबर को दिवाली, 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 27 अक्टूबर को भैया दूज के कारण देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। RBI की हॉली डे लिस्ट में राज्य और शहरों के हिसाब से बैंक बंद होने की तिथियों को शामिल किया जाता है। ऐसे में आपके शहर में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे, यह जानकारी आपको RBI की ओर से जारी बैंक छुट्टियों की लिस्ट में भी मिल जाएगी।
देश के इन शहरों में अगले 6 दिन बैंक रहेंगे बंद
22 अक्टूबर 2022- धनतेरस और चौथे शनिवार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।
23 अक्टूबर 2022- रविवार का अवकाश।
24 अक्टूबर 2022- काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी के कारण गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
25 अक्टूबर 2022- लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा के चलते गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
26 अक्टूबर 2022- गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली/बाली प्रतिपदा/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
27 अक्टूबर 2022- भाई दूज/ चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा की वजह से गंगटोक, इंफाल, कानपुर, और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
छुट्टी के दिन ऐसे निपटाएं काम
डिजिटल के इस दौर में लगभग सभी बैंकों ने नेट बैंकिंग की शुरूआत कर दी है। ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ग्राहक बैंक ब्रांच के बंद होने के बावजूद भी अधिकतर काम निपटा सकते हैं। लेन-देन ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आसानी से हो जाती है। अगर आपका बैंक छुट्टी के दिन कोई जरूरी काम हो तो आप ऑनलाइन घर बैठे ही उसे निपटा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS