iPhone 14 लॉन्च से पहले iPhone 13 पर 25 हजार से अधिक का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा

iPhone 14 लॉन्च से पहले iPhone 13 पर 25 हजार से अधिक का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा
X
iPhone 14 के लॉन्चिंग से पहले आपके पास आईफोन 13 (iPhone 13) को खरीदने का शानदार मौका है। आईफोन 13 पर 25 हजार से अधिक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद 50 हजार से भी कम कीमत पर आप आईफोन 13 खरीद पाएंगे।

एप्पल (Apple) आज अपनी 14 सीरीज को लॉन्च (14 series launch) करने जा रहा है। भारतीय समय के अनुसार रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च इवेंट शुरु होगा। आईफोन 14 के लॉन्चिंग से पहले आपके पास आईफोन 13 (iPhone 13) को खरीदने का शानदार मौका है। आईफोन 13 पर 25 हजार से अधिक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद 50 हजार से भी कम कीमत पर आप आईफोन 13 खरीद पाएंगे।

Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 13 का 128जीबी वाला वेरियंट 79,900 की कीमत पर उपलब्ध है, इस फोन को आप 50,000 से भी कम कीमत पर खरीद पाएंगे। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon पर आईफोन 13 में भारी डिस्काउंट ऑफर (huge discounts) चल रहे है। डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा उठाकर आप आईफोन 13 को भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं।

iPhone 13 के 128जीबी वाला वेरियंट ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में 9,901 रुपये की सीधी छूट के बाद 69,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। Flipkart से खरीदते समय अगर आप HDFC Bank के एटीएम का प्रयोग करते हैं तो आपको नो-कॉस्ट ईएमआई और 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

साथ ही Axis Bank कार्ड का यूज करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को आईफोन 13 पर 19,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। इन सभी डिस्काउंट ऑफर को लगाने के बाद आईफोन 13 की कीमत 50,000 रुपये से भी कम में आ जाती है। फ्लिपकार्ट पर बैंक क्रेडिट कार्ड, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के बाद आईफोन 11 और 12 में भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

आज 7 सितंबर को लॉन्च हो रहा आईफोन 14

एप्पल (Apple) आज 7 सितंबर के दिन कैलिफोर्निया स्थित अपने हेडक्वाटर आईफोन में 14 सीरीज का लॉन्च इवेंट करने जा रही है। भारतीय समय के अनुसार आईफोन 14 (iPhone 14) लॉन्च इवेंट रात में करीब 10 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा। एप्पल अपनी 14 सीरीज को 4 मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ लॉन्च करेगा।

Tags

Next Story