सिर्फ 6 हजार रुपये में घर ले जा सकते हैं Benelli India की Imperiale 400 BS 6, रॉयल इनफील्ड और जावा को देगी टक्कर

सिर्फ 6 हजार रुपये में घर ले जा सकते हैं Benelli India की Imperiale 400 BS 6, रॉयल इनफील्ड और जावा को देगी टक्कर
X
374 सीसी का इंजन होने के साथ ही बाइक में हैं और भी कई खासियत। कंपनी ने दे रही लुभावने ऑफर।

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते ऑटोमोबाइल बाजार में ज्यादातर कंपनियों की बिक्री धडाम से नीचे आ गई है। इसकी वजह कारोबार बंद होने के साथ ही लोगों का बेरोजगार होना भी था, लेकिन अब धीरे धीरे फिर सभी चीजें पटरी पर आ रही है। इसबीच (AutoMobile Companies) ऑटोमोबाइल कंपनियां भी मार्केट में नये नये फीचर और दम दार वाहन उतारकर लोगों को दिल जीत रही है। जिसे उनकी बिक्री बढ जाये। इसी तरह Benelli India ने अपने पॉपुलर मॉडर्न क्लासिक बाइक Imperiale 400 BS 6 को लॉन्च किया है। इतना ही नहीं इस पर बेहद खास ऑफर भी दिये हैं। आप मात्र 6 हजार रुपये में इसे अपने घर भी ले जा सकते हैं। यह बाइक रॉयल इनफील्ड क्लासिक और जावा स्टैंडर्ड को टक्कर देती है।

दरअसल, Benelli India ने अपनी दमदार बाइक को उतारने के साथ ही ग्राहकों को प्रभावित करने के लिए इस पर अलग अलग ऑफर शुरू किये हैं। इसमें आप इस दमदार बाइक को मात्र हर महीने 4,999 रुपये की EMI पर भी घर ले जा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी के एक ऑफर के अनुसार, इस बाइक 85 प्रतिशत फंडिंग भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके बाद आप इस बाइक को सिर्फ 6,000 रुपये में घर ले जा सकते हैं। वहीं बता दें कि BS 4 के मुकबाले Imperiale 400 BS 6 में 20 हजार रुपये का अंतर है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये है। इस बाइक में बेहतरीन क्लिन इंजन के अलावा (New Model) नये मॉडल में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किये गये हैं। यह बाइक अभी भी 20.7 पीएम की अधिकतम पॉवर जेनरेट करती है। 374 सीसी इंजन की पीक टॉर्क 29 Nm की है।

मार्केट में इन बाइक को देगी टक्कर

वहीं कंपनी का दावा है कि Imperiale 400 मार्केट में मौजूद रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और जावा स्टैंडर्ड को कड़ी टक्कर देने वाली है। इसकी वजह इस बाइक का 374 सीसी का इंजन होने के साथ ही बेहतरीन लुक और दमदार होना है। इस बाइक को कंपनी ने विंटेज स्टाइल में राउंड हेडलैम्प, पीनट शेप्ड फ्यूल टैंक, स्पोक व्हील्स, पीशूटर एक्जॉस्ट और क्रोम हाइलाइट की डिटेलिंग है।

Tags

Next Story