केवल 6 हजार रुपये में बुक करें ये शानदार बाइक, KTM 250 और Royal Enfield Himalayan को दे रही है टक्कर!

केवल 6 हजार रुपये में बुक करें ये शानदार बाइक, KTM 250 और Royal Enfield Himalayan को दे रही है टक्कर!
X
भारतीय बाजार (India Automobile Market) में बेनेली (Benelli) ने अपनी टीआरके 251 बाइक को पेश किया है, जिसकी प्री बुकिंग की शुरुआत हो गई है। ऐसे में आप मात्र 6 हजार रुपये देकर Benelli TRK 251 की बुकिंग कर सकते हैं।

भारतीय बाजार (India Automobile Market) में बेनेली (Benelli) ने अपनी टीआरके 251 बाइक को पेश किया है, जिसकी प्री बुकिंग की शुरुआत हो गई है। ऐसे में आप मात्र 6 हजार रुपये देकर Benelli TRK 251 की बुकिंग कर सकते हैं। अपने शानदार लुक और माइलेज समेत अन्य फीचर्स के चलते इसका मुकाबला केटीएम 250 एडवेंचर (KTM 250 Adventure Bike) और रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) से होगा। आइए इसकी कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं...

3 कलर वेरिएंट में मिलेगी बाइक

बेनेली अपनी नई बाइक टीआरके 251 को 3 साल की अनलिमिडेट वारंटी के साथ देगी। जिसकी डिलिवरी साल 2022 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। इस बाइक को भारतीय बाजार में तीन रंग के वेरिएंट के बेचा जा रहा है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे पहले ही पेश किया जा चुका है। हालांकि, भारत में अब इसके प्री बुकिंग शुरू होने के अलावा कंपनी ने अभी तक कोई अन्य जानकारी नहीं दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूद बेनेली की नई बाइक की जानकारी का सहारा लिया जा सकता है।


बेनेली टीआरके 251 की खासियत

अगर बात करें बेनेली टीआरके 251 के खासियत की तो इसमें 250 का लियोनसिनो का इंजन है। जो 25.8hp का पॉवर और 21.2nm पीक टॉर्क जनरेटर है। इंटरनेशनल मार्केट के अनुसार Benelli TRK का वजन खाली टैंक में 164 किलोग्राम है। इसमें 800mm सीट और 170 mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। फ्यू टैंक की बात करें तो इसमें 18 लीटर का टैंक मौजूद है। इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर फ्रंट का 280mm सिंगल डिस्क ब्रेक और बैक का 240mm ब्रेक सिस्टम दिया गया है।


बेनेली टीआरके 251 की कीमत

बेनेली टीआरके 251 का एक्स शोरूम प्राइस 2.30 लाख रुपये है। इस मोटर साइकिल का मुकाबला केटीएम 250 एडवेंचर और रॉयल एनफील्ड हिमालयन से होगा। अब देखना है कि भारतीय बाजार में किस मोटर साइकिल को बाइक लवर से कितना प्यार मिलता है।

Tags

Next Story