June 2023 में लॉन्च होने वाले 5 बेस्ट Smartphone, देखें कीमत और फीचर्स

5 Best Smartphones to be launched in June: क्या आप भी 5G फोन खरीदना चाह रहे हैं। मोबाइल कंपनियां जून महीने में कई सारे फोन लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में अगर आपको फोन खरीदना है तो उससे पहले एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लीजिए। इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं, जून 2023 में लॉन्च होने वाले 5 बेस्ट स्मार्टफोन (5 Best Smartphones) के बारे में। इन लिस्ट में गूगल का फोल्डेबल फोन (Google Foldable Phone) भी है। इन फोन के फीचर्स काफी कमाल के हैं। यह फोन आपको काफी पसंद आने वाले हैं। यहां देखें इन फोन की कीमत और फीचर्स।
यहां देखें जून 2023 में लॉन्च होने वाली बेस्ट स्मार्टफोन
Google Pixel Fold: इस सूची में पहले स्थान पर है Google Pixel Fold रिटेल लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि पिक्सल फोल्ड दो अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Google पिक्सेल फोल्ड के लिए तीन अलग-अलग रंग वेरिएंट हेज मिडटोन, पोर्सिलेन और स्काई रंग में लाने वाले हैं। पिक्सेल फोल्ड एक सिंगल 256GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। Pixel Fold 512GB वेरिएंट में भी आ सकता है, लेकिन यह मॉडल सिंगल Carbon कलर में उपलब्ध होगा।
The Pixel 7a: इस सूची में दूसरे स्थान पर है The Pixel 7a, यह मिड-रेंज स्मार्टफोन तीन अलग-अलग रंग कार्बन, कॉटन और आर्कटिक ब्लू में आने की उम्मीद है। इससे पहले Pixel 7a के लिए जेड रंग विकल्प की भी अफवाह थी। हालांकि, नवीनतम रिपोर्ट का दावा है कि जेड आधिकारिक मामले के लिए एक रंग विकल्प हो सकता है, जो आर्कटिक ब्लू, कार्बन और कॉटन व्हाइट से जुड़ जाएगा। बता दें कि Pixel 7a का सिंगल 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी हो सकता है।
OnePlus Nord 3: इस सूची में तीसरे स्थान पर है OnePlus Nord 3, नॉर्ड सीरीज को वनप्लस फीचर की तलाश करने वाले खरीदारों द्वारा अच्छी तरह से प्राप्त किया जाता है, वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.74 इंच का डिस्प्ले होगी है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन पर काम करेगा। यह फोन MediaTek Dimensity 9000 की प्रोसेसर के साथ आने वाला है। कैमरा की बात करें, तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल हो सकता है, जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल होगा, जबकि अन्य दो कैमरे 7 MP और 2 MP होगा। वहीं, इस फोन का फ्रंट कैमरा 16 MP होगा। यह फोन 12 GB Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला है। वहीं, इस फोन में 5000 MAH की बैटरी मिलने वाली है। इस फोन की कीमत 32,999 होने वाली है। इस फोन को 15 जून को लॉन्च किया जा सकता है।
Motorola Razr 3: इस सूची में चौथे स्थान पर है Motorola Razr 3, इस फोन को 1 जून को लॉन्च किया जाएगा। नए रेजर में पूरे बाहरी पैनल को कवर करने वाला एक बड़ा डिस्प्ले और एक नया यूजर इंटरफेस होगा। अभी तक इस फोन के फीचर्स के बारे में कंपनी की ओर से जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अफवाहों के मुताबिक यह फोन एक फोल्डेबल फोन हो सकता है। इसके कारण से इस फोन को लेकर भी काफी क्रेज देखा जा रहा है।
Honor Magic 5 Lite 5G: इस सूची में पांचवें स्थान पर है Honor Magic 5 Lite 5G, यह फोन 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ आने वाला है। इसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है, जबकि Snapdragon 695 का प्रोसेसर के साथ मिलने वाला है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप मिलने वाला है, जिसमें मेन कैमरा 64 MP का होगा, जबकि अन्य दो कैमरे 5 MP और 2 MP के साथ आएगा। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल के साथ आने वाला है। यह फोन 6 GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलने वाला है। इसकी बैटरी की बात करें तो 5100 MAH की होगी। इस फोन की कीमत सिर्फ 16,999 होने वाली है। इसे 21 जून 2023 को लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें...सड़कों के अलावा पानी में भी चलती है Biski Bike, फीचर्स देख रहेंगे दंग
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS